
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ सिनेमा के सुपरस्टार हैं और उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है। उनका हर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इन दिनों एक्ट्रेस पटना से पाकिस्तान-2 की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन इसी बीच निरहुआ की नई फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है और पोस्टर बहुत ही धमाकेदार है। तो चलिए जानते हैं कि पोस्टर में क्या खास है।
View this post on Instagram
रिलीज हुआ नया पोस्टर
निरहुआ ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म चार फेरे सात वचन का पोस्टर रिलीज किया है,जिसमें वो बंदूक लिए दिख रहे हैं। पोस्टर में अक्षरा सिंह भी गोद में बच्चा लिए दिख रही हैं। फिल्म में आम्रपाली दुबे पुलिस के अवतार में दिख रही हैं। एक्टर ने पोस्टर शेयर कर लिखा- नई फिल्म का पहला पोस्टर। पोस्टर देखने में काफी दमदार है और अब फैंस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे है। फैंस का मानना है कि जब पोस्टर ही इतना दमदार है तो फिल्म कैसी होगी।
फैंस को आया पसंद
एक यूजर ने लिखा-दिनेश भाई, आपकी नई फिल्म के लिए “शुभकामनाएं”। आप की फिल्म खूब चले. गोल्डन जुबली हो।एक अन्य ने लिखा- जब बंदूक पकड़े गए भैया तो चेहरे पे गुस्सा भी होना चाहिए…लेकिन फिर भी लव यू…।एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर दिनेश भैया..ट्रेलर कब आने वाला है। काम की बात करें तो एक्टर फिल्मों के साथ गाने भी ला रहे हैं। एक्टर का हालिया रिलीज गाना ए राजा है,जिसे फैंस से खूब सारा प्यार मिला है। इसके अलावा एक्टर की सबका बाप अंगूठा छाप टीवी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं और वो भी फ्री में।