
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर सुर्खियों में है। एक्टर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म रिलीज से पहले से अपने एक सीन को लेकर विवादों में आ गई हैं। अब एक्टर अपने फैंस के लिए एक और खुशखबरी लेकर आए हैं। जिसे सुनकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। रणवीर ने अपनी मच अवेटिड फिल्म ‘सर्कस’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म का पोस्टर इतना खास है कि उसे देखकर आप काफी एक्साइटेड फील करेंगे।
रोहित शेट्टी ने भी शेयर किया फिल्म का पोस्टर
रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस का पोस्टर शेयर किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी किया है। हालिया जारी पोस्टर में वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, सिद्धार्थ जाधव, व्रजेश हीरजी, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, मुकेश तिवारी, अनिल चरणजीत दिख रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इसके अलावा अश्विनी कालसेकर और मुरली शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- इस क्रिसमस पर सर्कस..।वहीं रोहित शेट्टी ने भी सेम पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा-ये हमारे फैंस को सिनेमाघरों में वापस लाने का टाइम है… एक बार फिर… गोलमाल 16 साल पहले रिलीज हुई थी और आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया। मुझे वो बना दिया जो मैं आज हूं! ‘सर्कस’ एक क्रिसमस उपहार है आपके और आपके परिवार के लिए! क्योंकि इस ‘सर्कस’ में बहुत सारा गोलमाल है। गौरतलब है कि रणवीर सिंह को एक बेहतरीन सम्मान से नवाजा गया है। एक्ट्रेस को फिल्म 83 के लिए अवॉर्ड मिला है। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- भारतीय सिनेमा का गेम चेंजर इस सम्मान के लिए धन्यवाद! @galattadotcom #83thefilm।
View this post on Instagram
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने भी शुरू की फिल्म की शूटिंग
रोहित शेट्टी के कैप्शन को देखकर लगता है कि फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। फिल्म गोलमाल को भी पीछे छोड़ दें। बता दें कि रणवीर सिंह के अलावा आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने भी अपनी मच अवेटिड फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म साउथ की फिल्म ‘थादम’ का रीमेक है जिसका नाम गुमराह रखा गया है। फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
ADITYA ROY KAPUR – MRUNAL THAKUR: ‘THADAM’ REMAKE TITLED ‘GUMRAAH’… The #Hindi remake of #Tamil film #Thadam – starring #AdityaRoyKapur [in his first-ever double role] and #MrunalThakur – is titled #Gumraah… Commences second shooting schedule in #Mumbai today. pic.twitter.com/17cGagvDJc
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 10, 2022