newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Leke Prabhu Ka Naam OUT: टाइगर 3 का पहला गाना हुआ रिलीज, सलमान खान के लिए पहली बार अरिजीत ने किया है प्लेबैक

Leke Prabhu Ka Naam OUT: टाइगर 3 का पहला गाना फाइनली दर्शकों के हवाले कर दिया गया है। इस गाने में अरिजीत का साथ फीमेल सिंगर निकिता गांधी ने दिया है। गाने के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भटाचार्य ने लिखे हैं। वहीं लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम ने टाइगर 3 के इस गाने को कंपोज किया है। तो आइए जानते हैं कैसा है ये गाना ‘ले के प्रभु का नाम’

नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहला गाना ‘ले के प्रभु का नाम’ आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है। गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। आपको बता दें कि इतने सालों में ये पहली बार है जब अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड के दबंग खान यानि कि सलमान खान के लिए गाना गाया है, इसकी घोषणा कुछ दिनों पहले खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से की थी और अब ये गाना फाइनली दर्शकों के हवाले कर दिया गया है। इस गाने में अरिजीत का साथ फीमेल सिंगर निकिता गांधी ने दिया है। गाने के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भटाचार्य ने लिखे हैं। वहीं लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम ने टाइगर 3 के इस गाने को कंपोज किया है। तो आइए जानते हैं कैसा है ये गाना ‘ले के प्रभु का नाम’

कैसा है गाना ?

शानदार विदेशी लोकेशन पर शूट हुआ टाइगर 3 का पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ एक पैपी सॉन्ग है, जिसको रॉक, पब और पार्टी मूड के लिहाज से बनाया गया है। गाने के वीडियो में जहां सलमान खान का स्वैग देखते ही बन रहा है। वहीं कटरीना का ‘नेवर सीन बीफोर’ वाला एटीट्यूड बखूबी अट्रैक्ट कर रहा है। कटरीना इस गाने में बेहद खूबसूरत लगी हैं। वहीं सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री हमेशा की तरह इस बार भी ऑन द टॉप नजर आ रही है। इस गाने को यश राज के ऑफिसियल यूट्यूब हैंडल से रिलीज किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

पहली बार अरिजीत ने गाया सलमान के लिए गाना

बॉलीवुड के धाकड़ सिंगर अरिजीत सिंह यूं तो सभी सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं लेकिन सलमान खान के साथ ये उनका पहला गाना है। कुछ दिनों पहले सलमान खान ने खुद अपने सोशल मीडिया पर घोषना की थी कि अरिजीत सिंह पहली बार टाइगर 3 में उनके लिए गाना गाने वाले हैं। अरिजीत ने टाइगर 3 के गाने ‘ले के प्रभु का नाम’ में सलमान के लिए पहली बार प्लेबैक किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि एक ही इंडस्ट्री में सालों से रहने के बावजूद अपने-अपने क्षेत्र के इनदोनों सुपरस्टार्स ने कभी एक दूसरे के साथ काम क्यों नहीं किया! तो चलिए हम बताते हैं आपको इसके पीछे की बड़ी वजह…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


एक अवार्ड शो में हुआ था दोनों के बीच विवाद

दरअसल हुआ यूं था कि सलमान खान एक अवार्ड शो होस्ट कर रहे थे, जहां अरिजीत को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था अरिजीत जैसे ही स्टेज पर अवार्ड लेने पहुंचे तो सलमान ने सरेआम उनका मजाक बना दिया। अरिजीत इस अवार्ड में सिंपल कपड़े और चप्पलों में पहुंचे थे। वहीं जैसे ही सलमान खान की नजर उनके चप्पल पर पड़ी, तो उन्होंने कहा कि ‘सो रहे थे क्या..’ इसका जवाब देते हुए जब अरिजीत ने कहा कि ‘आप लोगों ने सुला दिया।’ ये सुनते ही सलमान ऊनपर जोड़ से चिल्ला पड़े। फिर बाद में उन्होंने कहा कि ‘मजाक कर रहा हूं’ इसके बाद से दोनों के बीच अनबन खबरें आने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान ने अपनी फिल्म सुल्तान से अरिजीत के गाने को हटा दिया था। फिर सलमान की किसी भी फिल्म में अरिजीत ने गाना नहीं गाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

लेकिन अब सालों बाद लगता है अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। इसका सबसे बड़ा सबूत है सलमान खान की फिल्म में अरिजीत सिंह के गाने का होना। बता दें कि टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण यश राज के स्पाई यूनिवर्स के तले किया गया है।