
नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे। शादी में बहुत करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच हुई। सिड कियारा की शादी काफी रॉयल तरीके से हुई। बताया जा रहा है कि सिड और कियारा की शादी बी टाउन की सबसे महंगी और रॉयल शादियों में एक रही है। अब कपल की शादी से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। खुद कियारा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का एक छोटा और प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
फूलों की चादर की छांव में हुई कियारा की एंट्री
वीडियो में आप देख सकते हैं कि फूलों की चादर के नीचे कियारा पिंक लहंगा पहने एंट्री करती हैं। कियारा स्टेज पर नाचते हुए पहुंच कर सिद्धार्थ को इशारों से कॉम्पलीमेंट करती हैं और सिद्धार्थ इशारों में ही जाहिर करते हैं कि कियारा ने उन्हें बहुत इंतजार करवाया। दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं और वरमाना पहनाने के बाद किस करते हैं। वाकई वीडियो बहुत प्यारा। वीडियो सामने आने के बाद फैंस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। हर कोई कपल की बलाएं ले रहा है।
View this post on Instagram
कियारा-सिद्धार्थ की शादी की फोटोज ने बनाया नया रिकॉर्ड
इससे पहले कियारा और सिड ने अपनी शादी की प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ जोड़कर स्वागत कर रहे है, तो किसी में एक दूसरे के गालों पर किस कर रहे है। दोनों की शादी की फोटोज में खास बात ये है कि फोटोज ने लाइक के मामले में बाकी सभी बी-टाउन कपल्स की शादी के फोटोज को पीछे छोडे दिया है। कियारा-सिद्धार्थ की शादी की फोटोज को 14.2 मिलियन लाइक्स मिले हैं, वहीं सिद्धार्थ के इंस्टाग्राम पर10.2 मिलियन लाइक्स आए हैं। ऐसे में दोनों की फोटोज का कुल जोड़ देखा जाए तो कुल 24 मिलियन लाइक्स मिले हैं।