newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar Upcoming Films in 2024: Flop या Hit… साल 2024 में क्या हट पाएगा अक्षय कुमार से फ्लॉप फिल्मों का “कलंक’!

Akshay Kumar Upcoming Films in 2024: सालाना चार फ़िल्में देने के लिए मशहूर एक्टर अक्षय कुमार साल 2024 में भी अपना ये ट्रेडमार्क कायम रखने वाले हैं। इस साल अक्षय की चार नहीं बल्कि पांच फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें से एक ड्रामा, एक देशभक्ति, दो एक्शन और एक कॉमेडी शामिल हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का करियर ग्राफ पिछले कई सालों से ढलान पर है। एक्टर ने 2021 मे आई फिल्म सूर्यवंशी के बाद कोई भी हिट फिल्म डिलीवर नहीं की है। सूर्यवंशी की भी बात की जाए तो ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। इसके अलावा अक्षय की साल 2023 में फिल्म OMG 2 रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थे लेकिन इस फिल्म में अक्षय का रोल आधे घंटे से भी कम का था और फिल्म का सेंटर पंकज त्रिपाठी थे। ऐसे में कुल मिलाकर बात की जाये तो अक्षय की बतौर सेंटर ऑफ़ द फिल्म गुड न्यूज जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का टैग पाया था। इसके बाद से एक्टर लगातार एक सोलो हिट के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में साल 2024 अक्षय कुमार के करियर के लिए बेहद क्रूसियल रहने वाला है। आइए जानते हैं कैसे?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

सालाना चार फ़िल्में देने के लिए मशहूर एक्टर अक्षय कुमार साल 2024 में भी अपना ये ट्रेडमार्क कायम रखने वाले हैं। इस साल अक्षय की चार नहीं बल्कि पांच फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें से एक ड्रामा, एक देशभक्ति, दो एक्शन और एक कॉमेडी शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

सुरराई पोत्तरु रीमेक

अक्षय कुमार सबसे पहले साल 2020 में बनी तमिल फिल्म ‘सुरराई पोत्तरु’ के रीमेक में दिखाई देंगे। बता दें कि इस फिल्म ने पांच राष्ट्रिय पुरुस्कार अपने नाम किये थे। ये फिल्म एक बायोपिक है जो जीआर गोपीनाथ, जिन्होंने कम लागत एयरलाइन सिम्पलीफ्लाई डेक्कन बनाई थी, की ज़िन्दगी की घटनाओं पर आधारित है। ये फिल्म इस साल फरवरी में रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बड़े मियां छोटे मियां

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ एक्शन की जुगलबंदी करते नजर आएंगे। दक्षिण भारतीय स्टार पृथ्वीराज भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी पर अभी फ़िल्म की रिलीज़ डेट निर्धारित नहीं हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

इसके अलावा एक्टर की इस साल सिंघम 3, स्काई फ़ोर्स और वेलकम टू जंगल रिलीज होने वाली है। जिसमें से सिंघम 3 और वेलकम टू जंगल अगेन एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इन पांच फिल्मों पर फ़िलहाल अक्षय के करियर की नैया टिकी हुई है। ऐसे में एक्टर की फिल्मों का हिट होना बेहद जरूरी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार धमाकेदार वापसी कर पाते हैं या फिर फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला जारी रखते हैं। बहरहाल, हमारी तरफ से एक्टर को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।