newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना के दिल में खिले प्यार के फूल, Rose Day पर एक्ट्रेस को किसने भेजे लाल गुलाब?

Kangana got Roses on Rose Day: इससे पहले कंगना(Kangana Ranaut’s love Life) का नाम एक मिस्ट्री मैन के साथ जुड़ा था,जिसके साथ वो हाथों में हाथ डाले सैलून के बाहर दिखीं थी। कहा जा रहा था कि कंगना ने फिरंगी को दिल दे लिया लेकिन कंगना ने साफ कर दिया कि वो उनके हेयरस्टाइलिस्ट है

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut)  हर मुद्दे पर खुलकर राय रखती हैं। एक्ट्रेस फिल्मों में काम करने से लेकर उसे बनाने तक काम कर रही हैं लेकिन बीते काफी समय से वो अपनी लव लाइफ(Kangana Ranaut’s love Life) को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल एक्ट्रेस किसी यंग मैन के साथ फोटो क्लिक कराती तो सोशल मीडिया पर उसे उनका बॉयफ्रेंड घोषित कर दिया जाता है। जिससे तंग आकर कंगना ने खुद कहा कि ये बहुत गलत बात है और किसी यंग और खूबसूरत लड़की का किसी के साथ नाम जोड़ना अपमानजनक है। हालांकि अब खुद कंगना लाल गुलाबों में डूबी नजर आईं है, तो क्या उनकी जिंदगी में किसी की एंट्री हो गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


रोज डे पर कंगना का प्यार

कंगना(Kangana got Roses on Rose Day) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वो फूलों का बुके दिखा रही है और वीडियो में लता मंगेशकर और महमूद रफी का गाना “तेरी बिंदिया” चल रहा है। वीडियो में कई तरह के फूल हैं, जिसमें लाल गुलाब भी शामिल हैं।

अब वैलेंटाइन डे भी शुरू हो चुका है और ऐसे मौके पर कंगना(Kangana Got Roses) का लाल गुलाब फ्लॉन्ट करना कुछ अलग ही हिंट दे रहा है। तो क्या कंगना की जिंदगी में प्यार की एंट्री हो गई हैं। खैर ये तो कंगना ही बता सकती हैं लेकिन उनका वीडियो काफी प्यारा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


पहले भी जुड़ा निशांत पिट्टी के साथ नाम

इससे पहले कंगना(Kangana Ranaut’s love Life) का नाम एक मिस्ट्री मैन के साथ जुड़ा था,जिसके साथ वो हाथों में हाथ डाले सैलून के बाहर दिखीं थी। कहा जा रहा था कि कंगना ने फिरंगी को दिल दे लिया लेकिन कंगना ने साफ कर दिया कि वो उनके हेयरस्टाइलिस्ट है और अब काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं। जिसके बाद अयोध्या में कंगना को निशांत पिट्टी के साथ देखा गया था और दोनों की अफेयर की खबरें सामने आई थी, हालांकि कंगना ने साफ कर दिया था कि निशांत शादीशुदा हैं।