
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग यानी शाहरूख खान के बेटे आर्यन के लिए भले ही बीता साल बुरा रहा हो, लेकिन अब वो एक बार फिर से अपनी पुरानी जिंदगी में लौट चुके हैं। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने और करीब 1 महीने तक जेल में रहने के बाद आर्यन खान में अब कई बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। ड्रग्स केस में नाम आने के बाद आर्यन एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगाने तो कई बार गए, लेकिन अब पहली बार खुले तौर पर लोगों के सामने आए हैं।
दरअसल, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के दोनों बच्चों आर्यन खान (Aryan Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) नजर आए। हालांकि, खुद शाहरुख खान इस इवेंट से गायब रहे, लेकिन जिस तरह से किंग खान के दोनों बच्चे उनकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उनकी अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर सुहाना और आर्यन दोनों के नाम ट्रेंड हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग आर्यन और सुहाना की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लोग एक तरफ जहां सुहाना खान के लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग आर्यन पर अपना फोक्स कर ये कह रहे हैं, कि अब वो फिर से पुराने आर्यन बन गए हैं।
आपको बता दें, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले शुक्रवार को प्री-आईपीएल नीलामी ब्रीफिंग का कार्यक्रम रखा गया था। ऐसे में इस आयोजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शाहरूख खान के बेटे आर्यन पहुंचे, तो वहीं सुहाना को बेंगलुरु में देखा गया। अब इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं, जिनमें आर्यन खान और उनकी बहन सुहाना प्रबंधकीय टीम के सदस्यों और कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी के साथ कुछ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां ध्यान हो, कि ये पहली बार है, कि सुहाना खान आईपीएल ऑक्शन में नजर आईं हैं, जबकि आर्यन इससे पहले आखिरी टर्म में भी नजर आ चुके हैं।