नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आत्महत्या (Tunisha Sharma Suicide case) मामले में को-स्टार शीजान खान की मुश्किलें बढ़ी हुई है। 24 दिसंबर को तुनिशा ने शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में तुनिशा की मां ने शीजान खान पर कई गंभीर आ आरोप लगाए जिसके बाद अगले ही दिन पुलिस ने मामले दर्ज कर एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था। एक्टर शीजान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। शीजान की पुलिस रिमांड में बढ़ोतरी होती जा रही है। बीते शनिवार को ही वसई कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। आज सोमवार को शीजान की तरफ से उनके वकील शैलेंद्र मिश्रा पहली जमानत अर्जी दाखिल कर सकते हैं। इस बीच अब मामले में एक्टर (शीजान) का पहला बयान सामने आया है।
बता दें, तुनिशा (Tunisha Sharma Death) की मां की तरफ से शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि शीजान पहले उनकी बेटी के साथ रिलेशनशिप में आए। कई महीनों तक साथ में रहकर तुनिशा का इस्तेमाल किया और बाद में ब्रेकअप कर लिया। एक्ट्रेस की माँ ने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद से ही तुनिशा तनाव में थी। तुनिशा शादी करना चाहती थी लेकिन शीजान ऐसा नहीं चाहता था। तुनिशा की मां के आरोपों के बाद ही पुलिस ने 25 दिसंबर को एक्टर को हिरासत में ले लिया था।
मैं निर्दोष हूं, न्यायपालिका पर पूरा भरोसा- शीजान
इस मामले में आरोपी शीजान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मामले को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि वो निर्दोष हैं। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है ‘सत्यमेव जयते’…’। शीजान खान ने तो इस मामले में खुद को निर्दोष बता दिया है लेकिन इस मामले में तुनिशा की मां लगातार एक्टर पर हमलावर है। तुनिशा की मां ने तो यहां तक कहा है कि शीजान ड्रग्स का सेवन करता था। तुनिशा पर शीजान ने हाथ भी उठाया था। तुनिशा के परिजनों की तरफ से ये भी कहा गया है कि उसपर धर्म बदलने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा था।
आज सोमवार को शीजान के वकील की तरफ से कोर्ट में चार आवेदन जमा किए जा सकते हैं। जिसमें घर का बना खाना, शीजान के लिए अस्थमा के लिए इनहेलर का उपयोग और हिरासत के दौरान परिवार वालों और वकील से मिलने की इजाजत मांगी जाएगी। शीजान के वकील की तरफ से ये भी कहा गया है कि एक्टर के बालों को भी न काटा जाए। अब देखना होगा कि कोर्ट मामले में आज क्या फैसला सुनाता है।