नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के परिवार में सब कुछ नॉर्मल नहीं चल रहा है। ये बात तो सभी जानते हैं कि प्रियंका के जेठ जो और जेठानी सोफी तलाक लेने वाले हैं। दोनों के तलाक की कानूनी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं। सोफी ने साफ कर दिया है कि तलाक दोनों की आपसी सहमति से हो रहा है और सभी लोग उनके निजी फैसले का सम्मान करें, हालांकि दोनों के तलाक को लेकर कई बाते सामने आ रही है। अब पहली बार जो जोनास को कॉन्सर्ट में इमोशनल होते हुए देखा गया और उन्होंने अफवाहों को लेकर भी बड़ी बात कही।
“It’s been a tough week,” Joe Jonas says at the Jonas Brothers’ Dodger Stadium Show. “I just wanna say, look: if you don’t hear it from these lips, don’t believe it. Okay? Thank you everyone for your love and support. Me and my family love you guys.” pic.twitter.com/6BW4ugrQ5N
— Katcy Stephan (@katcystephan) September 10, 2023
तलाक पर पहली बार बोलें जो जोनास
लॉस एंजिल्स के डोजर स्टेडियम में जोनास ब्रदर्स का कॉन्सर्ट हुआ, जहां पहली बार जो को अपने तलाक को लेकर बात करते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि यह एक पागलपन से भरा हफ्ता था रहा है..फैंस को मैंने काफी एक्साइटेड देखा, लेकिन मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि जो बातें आपने खुद मेरे होठों से न सुनी हो, उसपर यकीन न करें। जिसके बाद जो ने फैंस और उनके परिवार से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। बता दें कि काफी समय से जो अपनी शादी की अंगूठी नहीं पहन रह रहे हैं और काफी समय से वो सोफी के साथ नहीं दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
सोफी ने पहले ही कर दिया सब कुछ साफ
सोफी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने तलाक को लेकर काफी कुछ कहा है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा- 4 साल की खूबसूरत शादी के बाद हमने खुद एक दूसरे की आपसी सहमति से ये निर्णय लिया है कि शादी को खत्म कर देना चाहिए। हमारे तलाक को लेकर कई तरह की बातें की जा रही है, कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि ये हमारा आपसी फैसला है और हम आशा करते है कि लोग हमारे इस फैसला का सम्मान करेंगे और हमारी निजिता को बनाए रखेंगे।