newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस वजह से बेटी देवी का चेहरा नहीं दिखाते हैं बिपाशा बसु और करण ग्रोवर

Karan Talks About Daughter Devi: बेटी देवी के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम हर वक्त उसका चेहरा छिपाते हैं या छिपाना चाहते हैं। देवी हर किसी को देखकर हाय, हैलो बोलती है, मैं मुझे उसे समझाना पड़ता है कि बेटा ऐसा नहीं करते हैं

नई दिल्ली। फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन करने में कामयाब हो रही है। फिल्म में ऋतिक के अलावा एक्टर करण सिंह ग्रोवर(Karan Singh Grover and Bipasha Basu)हैं, जिन्होंने फिल्म में एक ऑफिसर का रोल प्ले किया है। एक्टर फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ में भी बहुत खुश हैं और अपनी बेटी देवी और पत्नी बिपाशा बसु(Karan Singh Grover and Bipasha Basu) के साथ क्लाविटी समय बिताते हैं। अब एक्टर ने खुद बताया है कि उन्होंने देवी का चेहरा नहीं दिखाने का फैसला क्यों लिया। तो चलिए डिटेल में जानते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

चेहरा दिखाने की नहीं है परमिशन

करण (Karan Singh Grover) ने खुलासा किया कि देवी का चेहरा ना दिखाना बिपाशा(Karan Singh Grover and Bipasha Basu) का फैसला है और उनके पास ये अधिकार नहीं है। इतना ही नहीं करण ने ये भी बताया देवी बहुत चंचल हैं और वो अपने आप-पास के लोगों को बिना पहचान के उनके साथ कनेक्ट कर लेती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

एक्टर ने कहा- बिपाशा (Bipasha didn’t Introduce Devi in Public) का कहना है कि देवी की चेहरा दिखाने की परमिशन हमारे पास नहीं है और जब तक हमें परमिशन नहीं मिल जाती है, तब तक हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। इतना ही नहीं पैपराजी भी इस बात को अच्छे से समझते हैं और वो देवी का चेहरा रिवील नहीं करते हैं… देवी भी पैपराजी को जानती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

देवी की इस हरकत से परेशान रहते हैं करण

बेटी देवी के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम हर वक्त उसका चेहरा छिपाते हैं या छिपाना चाहते हैं। देवी हर किसी को देखकर हाय, हैलो बोलती है, मैं मुझे उसे समझाना पड़ता है कि बेटा ऐसा नहीं करते हैं। वो नए चेहरों को देखकर खुद ही आगे से hey बोलती है और हाथ भी हिलाती है। बता दें कि बिपाशा ने देवी को 2022 में जन्म दिया था। जन्म के वक्त देवी के दिल में छेद था, जिसकी सर्जरी भी हुई थी। जिसका दर्द भी बिपाशा और करण कई बार मीडिया के सामने जाहिर कर चुके हैं।