newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 8 August 2023: सारे लिहाज भूलकर अनुपमा देगी गुरु मां को मुंहतोड़ जवाब, मालती देवी को करना होगा अपनी शिष्य के क्रोध का सामना

Anupama 8 August 2023: समर और डिंपी को मालती देवी से कार गिफ्ट लेकर आते हैं। इस वजह से शाह हाउस में बवाल होता है। समर और तोषु की लड़ाई हो जाती है और वनराज समर को थप्पड़ तक जड़ देता है, तो वहीं कपाड़िया हाउस में अंकुश के नाजायज बेटे रोमिल के आने से कोहराम मचा हुआ है। तो चलिए अब बताते हैं आपको अनुपमा में आगे की कहानी।

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में आए-दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे दर्शकों का मनोरंजन बरक़रार रहता है। फ़िलहाल शो में गुरु मां मालती देवी और अनुपमा का ट्रैक चल रहा है। कल आपने देखा था कि कैसे समर और डिंपी को मालती देवी से कार गिफ्ट लेकर आते हैं। इस वजह से शाह हाउस में बवाल होता है। समर और तोषु की लड़ाई हो जाती है और वनराज समर को थप्पड़ तक जड़ देता है, तो वहीं कपाड़िया हाउस में अंकुश के नाजायज बेटे रोमिल के आने से कोहराम मचा हुआ है। तो चलिए अब बताते हैं आपको अनुपमा में आगे की कहानी।

वनराज देगा मालती देवी को चेतावनी

अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज मालती देवी से मिलने उसके गुरुकुल पहुंच जाता है। समर और डिंपी को महंगे गिफ्ट और ज्यादा सैलरी देकर अनुपमा के खिलाफ मोहरा बनाकर इस्तेमाल करने के लिए वनराज मालती देवी को चेतावनी देता है और कहता है कि समर की मां सीधी है लेकिन बाप बहुत टेढ़ा है। तो आप ये छोटी हरकतें कर,  मेरे घर में आग लगाना बंद कर दीजिये, नहीं तो मैं आग लगाने पर आ गया तो आपका सबकुछ जलकर राख हो जाएगा।

अनुपमा पहुंची शाह हाउस

वनराज के जाते ही मालती देवी अनुपमा को वॉइस मैसेज भेजती है। जिसमें कहती है कि वनराज उसे धमकी देकर गया है। इसके बाद अनुज और अनुपमा शाह हाउस पहुंचते हैं। वनराज से अनुपमा पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया! इसपर वनराज अनुपमा को उसके पीछे की वजह बताता है। तब अनुपमा कहती है कि ये उसकी प्रॉब्लम है और वो इससे निपट लेगी। अनुपमा सबको समझाती है कि उसे बात खत्म करनी है बढ़ानी नहीं है।

अनुपमा समर और डिंपी की भी क्लास लगाती है। तो वहीं काव्या को भी समझाती है कि वो वनराज की माफ़ी का इंतजार करे। उधर डिंपी बातों ही बातों में मालती देवी को ये बता देती है कि माया की जान अनुपमा की वजह से गई है और ये बात न पुलिस को पता है और न ही छोटी को।

मालती देवी को दिखेगा अनुपमा का रौद्र रूप

अब मालती देवी माया की मौत का सच जानने के बाद छोटी के स्कूल पहुंच जाती है। जहां वो छोटी को माया की मौत का सच बताने ही वाली होती है कि वहां अनुपमा आ जाती है। अब कल एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा कैसे मालती देवी को अपना रौद्र रूप दिखाएगी और अपनी गुरु मां की हर एक गलती का मुंहतोड़ जवाब भी देगी।