newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Photo: गिले-शिकवे भुला कर सलमान-ऐश्वर्या ने लगाया एक-दूजे को गले!, जानें वायरल फोटो की इनसाइड स्टोरी

Viral Photo: बता दें कि मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शाहिद कपूर, मीरा कपूर, रेखा,अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर,सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी,भूमि पेडनेकर,वरुण धवन, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट,कृति सनोन, जान्हवी कपूर, नूपुर सेनन समेत कई स्टार्स को देखा गया था

नई दिल्ली। बॉलीवुड में पार्टीज का दौर जारी है और हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी थ्रो की थी। पार्टी में कैटरीना कैफ से लेकर रेखा ने शिरकत की थी। वैसे तो पार्टी में बहुत सारे सितारों को देखा गया लेकिन सबसे ज्यादा लाइम लाइट सलमान और ऐश्वर्या ने लूट ली। सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक फोटो सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गले मिलते दिख रहे दो लोग सलमान और ऐश्वर्या राय है। फोटो सामने आने के बाद यूजर्स संजय लीला भंसाली से रिक्वेस्ट तक कर रहे हैं कि वो हम दिल दे चुके सनम टू बनाए। हालांकि हम आपको बता दे कि ये फोटो असली है लेकिन फोटो में दिख रही लड़की ऐश्वर्या नहीं हैं। तो चलिए जानते हैं फोटो की इनसाइड स्टोरी।

कौन है सलमान से गले मिलने वाली महिला

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में ऐश्वर्या राय लाल हैवी सूट में दिखीं थी, जबकि सलमान कैजुअल ड्रेस में नजर आए थे। वैसे तो मीडिया के कैमरों ने दोनों को साथ में स्पॉट नहीं किया लेकिन कहीं से सोशल मीडिया पर सलमान और एक महिला की गले मिलते फोटो सामने आ गई। यूजर्स ने दावा किया कि गिले शिकवे भुलाकर सलमान और ऐश्वर्या का पैचअप हो गया है, जबकि कुछ यूजर्स मांग करने लगे कि दोनों को लेकर फिल्म बनाई जाए लेकिन आप कुछ गलत समझे उससे पहले ही हम आपको बता दें कि फोटो एकदम सही है लेकिन फोटो में दिख रही महिला ऐश नहीं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


अब सवाल उठता है कि ये महिला कौन है, जो सलमान को गले लगा रही है। दरअसल फोटो में महिला का चेहरा नहीं दिख रहा है, सिर्फ बाल दिख रहे हैं, जिससे यूजर्स भी कंफ्यूज हैं। हम आपको बता दें कि फोटो में दिख महिला सूरज पंचोली की बहन सना पंचोली है, जोकि लाल रंग का ही सूट पहनकर पहुंची थी। दोनों के सूट का कलर एक जैसा होने की वजह से ही यूजर्स कंफ्यूज हो रहे थे।सूरज पंचोली की बहन सना पंचोली धूम-2 में दिख चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


12 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म

बता दें कि मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शाहिद कपूर, मीरा कपूर, रेखा,अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर,सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी,भूमि पेडनेकर,वरुण धवन, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट,कृति सनोन, जान्हवी कपूर, नूपुर सेनन समेत कई स्टार्स को देखा गया था। काम की बात करें तो सलमान खान और कैटरीना कैफ टाइगर-3 में साथ दिखने वाले हैं। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है और फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग के आधार पर 8 करोड़ रुपये कमा भी चुकी है। वहीं ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म पीएस-1 और पीएस-2 में देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)