newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonu Walia B’Day: पूर्व मिस इंडिया रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनू वालिया का जन्मदिन आज, जानिए कैसे डूबा उनका फिल्मी करियर

Sonu Walia B’Day: मॉडलिंग में करियर बनाने के बाद सोनू वालिया ने बॉलीवुड में कदम रखा और राकेश रोशन की फिल्म “खून भरी मांग” में भी काम किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

नई दिल्ली। आज बॉलीवुड अभिनेत्री सोनू वालिया का जन्मदिन है। सोनू वालिया साल ने 1985 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक काम किया और खूब सारे फैन्स भी इकट्ठे किए। 19 फरवरी, 1964 को जन्मी सोनू ने साइकोलॉजी से स्नातक की डिग्री हासिल की है। उनके पिता भारतीय सेना में एक अफसर थे। बचपन से ही सोनू वालिया का रूझान पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग की तरफ भी था, जिसके बाद उन्होंने साल 1985 में आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस इंडिया का ताज भी जीता।

sonu walia1

मॉडलिंग में करियर बनाने के बाद सोनू वालिया ने बॉलीवुड में कदम रखा और राकेश रोशन की फिल्म “खून भरी मांग” में भी काम किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। हालांकि इस फिल्म में काम करने के बाद उन्हें कोई खास फिल्में नहीं मिलीं, जिसकी वजह से उन्हें कई बी ग्रेड की फिल्मों में भी काम करना पड़ा था। बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा और “बैताल पच्चीसी” नामक टीवी धारावाहिक में भी काम किया।

sonu walia

1982 में फिल्म तहलका से डेब्यू करने वाली सोनू की कुछ सफल फिल्मों की बात करें, तो इनमें अकबर खान के साथ बनी फिल्में “आकर्षण” और “त्रिदेव” शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल आशना है, हातिमताई जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फिल्में बॉक्सऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाईं। बी ग्रेड फिल्मों में काम करने और अंग प्रदर्शन करने की वजह से उनकी छवि खराब हो गई और इसी वजह से उन्हें तमाम आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने शादी करके व्यवस्थित हो जाना ही सही समझा और सूर्य प्रकाश सिंह नाम के एक एनआरआई (NRI) से शादी करके अपना घर बसा लिया।