newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Matthew Perry Death: ‘फ्रेंड्स’ फेम पॉपुलर एक्टर मैथ्यू पेरी का निधन, बाथटब में मिली बॉडी, डूबने से हुई मौत

Matthew Perry Death: मैथ्यू ने महज 54 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक एक्टर को शनिवार को उनके लॉस एंजिल्स स्थित घर में बाथटब में मृत पाया गया।

नई दिल्ली। फेमस वेब सीरीज ‘फ्रैंड्स’ में चैंडलर बिंग का लोकप्रिय किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है। मैथ्यू ने महज 54 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक एक्टर को शनिवार को उनके लॉस एंजिल्स स्थित घर में बाथटब में मृत पाया गया। बताया जा रहा है अभिनेता की मौत बाथटब में डूबने से हुई है। अज्ञात सूत्रों के हवाले से पेरी के मौत की पुष्टि की गई है।

हॉट टब में मिली बॉडी

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मैथ्यू पेरी को हॉट टब में बेहोश पाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। एलए टाइम्स और टीएमजेड, जिन्होंने सबसे पहले यह खबर दी थी, दोनों ने अज्ञात सूत्रो का हवाला देते हुए कहा कि कोई फॉल प्ले या गड़बड़ी के कोई संकेत नहीं थे। गौरतलब है कि पेरी को एनबीसी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘फ्रेंड्स’ में चैंडलर बिंग के उनके किरदार के लिए जाना जाता था। इस वेब सीरीज के साल 1994 से 2004 तक 10 सीजन चले थे।

नशे की लत से जूझ रहे थे पेरी

खबरों की मानें तो कई सालों तक पेरी पेनकिलर और शराब की लत से जूझते रहे। पेरी कई बार रिहैबिलिटेशन क्लीनिकों में भी गए। पिछले साल प्रकाशित अपने मेमोर “फ्रेंड्स, लवर्स एंड द बिग टेरिबल थिंग” में पेरी ने 65 बार डिटॉक्स से गुजरने और लत छुड़ाने के लिए किए गए प्रयासों में लगभग 9 मिलियन डॉलर खर्च करने का भी जिक्र किया है।


पेरी को थी हेल्थ प्रॉब्लम्स!

ड्रग इस्तेमाल करने के कारण पेरी को साल 2018 में बर्स्ट कोलन के साथ साथ हेल्थ प्रौब्ल्मस का सामना करना पड़ा। इसके लिए उन्हें सात घंटे की सर्जरी और उसके बाद महीनों तक कोलोस्टॉमी बैग के इस्तेमाल की जरुरत भी पड़ी। पेरी ने ‘ऑल ऑफ द सफर्स आउट देयर’ को समर्पित किया और प्रोलोग में लिखा, “आई शुड बी डेड।”

पेरी के निधन पर अधिकारियों की प्रतिक्रिया

पेरी के निधन के बाद उनके आवास पर पुलिस अधिकारी जांच के लिए गए। पुलिस की प्रतिक्रिया की पुष्टि करने के लिए पूछे जाने पर एलएपीडी अधिकारी ड्रेक मैडिसन ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अधिकारी उस ब्लॉक में 50 वर्ष के एक व्यक्ति की मौत की जांच करने आए थे। पुलिस अधिकारियों ने लगभग 4 बजे अपनी प्रतिक्रिया दी। सूत्रों ने, जिन्होंने जांच जारी होने के कारण नाम न छापने की शर्त पर बात की,और मौत का कोई कारण नहीं बताया। सूत्रों के मुताबिक गड़बड़ी के कोई संकेत नहीं हैं। बता दें कि ‘फ्रेंड्स’ के अलावा पेरी ने “फूल्स रश इन” और “द होल नाइन यार्ड्स” जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन विश्व भर में उन्हें ख्याति फ्रेंड्स से मिली।