नई दिल्ली। इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ये फिल्म इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि इस फिल्म से करण जौहर ने सात साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी संभाली है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। करण जौहर ने इस फिल्म के जरिए दर्शकों को कई सरप्राइजेज दिए, जिसमें एक बेहद खास सरप्राइज है। जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। दरअसल, इस फिल्म में टीवी इंडस्ट्री के कुछ जाने-मानें चेहरों ने भी काम किया है। जी हां, इन नामों में श्रद्धा आर्या,सृति झा, भारती सिंह, अर्जुन बिजलानी, अर्जित तनेजा, और हर्ष लिम्बाचिया का नाम शामिल है। तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
दरअसल, फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में ये सितारे रंधावा फैमिली के बिजनेस ‘धनलक्ष्मी स्वीट्स’ के विज्ञापन में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में मौजूद इस ऐड सीन में भारती सिंह, सृति झा और श्रद्धा आर्या ने पुष्पा, जया और रूपा बनकर ऑनस्क्रीन बहुओं का रोल प्ले किया है।
My god she is in the movie 🤓 #RockyAurRaniKiiPremKahani
Sriti….😍😘 She is looking so pretty 🤌 and she congratulated being part of the movie.
I hope you shine more and will see you in Big screen as lead actress 🤞✌️
All the best and keep rocking as you are 🤘🧿 #SritiJha pic.twitter.com/mxEK2tFqOU
— Damayanti(DDS)// Fan Account (@DDSMySoul) July 28, 2023
तो वहीं अर्जुन बिजलानी, अर्जित तनेजा, और हर्ष लिम्बाचिया इनके पतियों की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में मौजूद इस ऐड शूट सीन में छोटे पर्दे के ये सितारे धनलक्ष्मी स्वीट्स के लड्डू का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म रिलीज के बाद इस सीन के कई स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में इन सितारों को इस तरह से देखना वाकई किसी सरप्राइज से कम नहीं है। आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले गाने में ही रणवीर सिंह के साथ वरुण धवन, अनन्या पांडे, जान्ह्वी कपूर और सारा अली खान भी डांस करती हुई नजर आ रही हैं।