newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood Films Remake in Bhojpuri: ‘बागी’ से लेकर ‘गदर’ तक.. बॉलीवुड की इन मूवी का भोजपुरी में बन चुका रीमेक

Bollywood Films Remake in Bhojpuri: इस रीमेक की पहुंच केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री तक ही नहीं है। अब भोजपुरी इंडस्ट्री तक भी पहुंच चुकी है। जिस प्रकार बॉलीवुड वाले हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाते हैं उसी प्रकार से भोजपुरी वाले बॉलीवुड की फिल्मों का रीमेक बनाते हैं। तो आइए आज इस खबर में आपको भोजपुरी के टॉप पांच रीमेक फिल्मों के बारे में बताते हैं।

नई दिल्ली। इन दिनों फिल्में हो या फिर गाने इनके रीमेक का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। हम हमेशा से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर ये आरोप लगाते हैं कि हॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्मों के रीमेक बनाते रहते हैं। और उन रीमेक फिल्मों में बॉलीवुड इंडस्ट्री के छोटे मोटे नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स काम करते हैं। थियेटर में जब भी कोई नई मूवी रिलीज होती है हमारे मन में ये सवाल आता है कि कही ये मूवी किसी की रीमेक तो नहीं है। ये तो बात थी फिल्मों की, अब गानों का भी रीमेक बनाया जा रहा है।

खैर, इस रीमेक की पहुंच केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री तक ही नहीं है। अब भोजपुरी इंडस्ट्री तक भी पहुंच चुकी है। जिस प्रकार बॉलीवुड वाले हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाते हैं उसी प्रकार से भोजपुरी वाले बॉलीवुड की फिल्मों का रीमेक बनाते हैं। तो आइए आज इस खबर में आपको भोजपुरी के टॉप पांच रीमेक फिल्मों के बारे में बताते हैं।

‘Baaghi’ का रीमेक

टाइगर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी’ आई थी। इस फिल्म का रीमेक भोजपुरी में भी बन चुका है। साल 2019 में आई ‘बागी’ (भोजपुरी) फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवाणी साथ दिखे थे।

‘Gadar’ का रीमेक

साल 2001 में आई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ का भी भोजपुरी इंडस्ट्री में रीमेक बन चुका और भोजपुरी में ये फिल्म 2016 में आई थी जिसमें काम किया था भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने।

‘Beta’ का रीमेक

भोजपुरी में अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘बेटा’ का भी रीमेक आ चुका है। भोजपुरी ‘बेटा’ में फेमस स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने काम किया था।

‘Border’ का रीमेक

‘बॉर्डर’ फिल्म जो एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के जबरदस्त झंडे गाड़े थे। जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ समेत कई सितारे नजर आए थे। इसका भी भोजपुरी में रीमेक आ चुका है। इस फिल्म में भी निरहुआ ने काम किया था ।

‘Raja Babu’ का रीमेक

अभिनेता गोविंदा की 90 के दशक में आई मशहूर फिल्म ‘राजा बाबू’ का भी रीमेक भोजपुरी इंडस्ट्री में बनाया गया है जिसमें भी निरहुआ मुख्य किरदार में थे।

तो ये थी वो टॉप पांच बॉलीवुड की भोजपुरी रीमेक जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारों ने काम किया था।