newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karwa Chauth 2023: DDLJ से लेकर बागबान तक करवाचौथ के रंग से सजी बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों ने दी प्यार और रोमांस की मिसालें, OTT पर हैं मौजूद

Karwa Chauth 2023: बॉलीवुड की फिल्मों में त्योहारों और रीती रिवाजों को प्यार, भावनाएं, रोमांस, डांस और गानों के साथ इतनी खूबसूरती से पेश किया जाता है कि ये एक ट्रेंडसेटर का काम करता हैं,  जिससे बाहर लोग अट्रैक्ट होते हैं और फिर रियल लाइफ में भी इसे फॉलो करते हैं। ऐसे ही एक पवित्र त्योहार करवा चौथ को हमारी हिंदी फिल्म इंटस्ट्री ने अपने अनोखे और सुंदर तरीकों से दिखाया है।

नई दिल्ली। जाती, धर्म, संप्रदाय और उम्र से परे अगर त्योहारों की खूबसूरती को पकड़ने की बात आती है, तो इसमें बॉलीवुड का नाम सबसे आगे है। कहते हैं सिनेमा समाज का दर्पण है और सिनेमा हमारे निजी जीवन पर बहुत प्रभाव डालता है। हम अक्सर फिल्मों में देखी हुई चीज़ों को अपनी निजी जिंदगी में अप्लाई करने की कोशिश करते हैं। ये जवानी है दीवानी में बनी और नैना की मनाली ट्रिप से लेकर कुछ कुछ होता है के समर कैंप तक, इन फिल्मों ने इतना इन्फ़्लुएंस किया कि लोगों ने दोस्तों के साथ ट्रिप और समर कैंप को नॉर्मलाइज कर दिया। ऐसे ही बॉलीवुड की फिल्मों में त्योहारों और रीती रिवाजों को प्यार, भावनाएं, रोमांस, डांस और गानों के साथ इतनी खूबसूरती से पेश किया जाता है कि ये एक ट्रेंडसेटर का काम करता हैं,  जिससे बाहर लोग अट्रैक्ट होते हैं और फिर रियल लाइफ में भी इसे फॉलो करते हैं। ऐसे ही एक पवित्र त्योहार करवा चौथ को हमारी हिंदी फिल्म इंटस्ट्री ने अपने अनोखे और सुंदर तरीकों से दिखाया है। आइए बताते हैं उन फिल्मों के सीन्स के बारे में जिनमे करवाचौथ को अलग ढंग से फिल्माया गया है, जिसने दर्शकों के दिलों पर अनोखी छाप छोड़ी है।

1. कभी ख़ुशी कभी गम

साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ के हर किरदार, सीन और डायलॉग्स ने दर्शकों के दिलों पर वो छाप छोड़ी जो आजतक बरक़रार है। ये फिल्म करण जौहर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में जिस तरह एक अमीर पिता के खिलाफ जाकर उनका बेटा एक मिडिल क्लास लड़की से प्यार कर बैठता है। पारिवारिक रिश्तों को इस फिल्म में जिस संजीदगी से पिरोया गया है, कोई आश्चर्य नहीं है कि लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए, इसके डायलॉग को दोहराते रहे, इसके किरदारों को याद करते रहे और इसके गानों पर गाते और नाचते रहे। इस फिल्म में करवाचौथ के सीन को ‘बोल चूड़ियां’ गाने में बहुत खूबसूरती से फिल्माया गया है। जिसे लोग आज भी याद करते हैं। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।

2. बीवी नंबर 1

1999 में फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ आई, जिसे भारतीय दर्शकों ने खूब सराहा। इस फिल्म में निर्देशक ने दर्शकों को कहानी का ट्विस्ट देते हुए करवा चौथ की रस्म भी दिखाई। इस फिल्म को प्राइम और हॉटस्टार दोनों पर देखा जा सकता है।

3. दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

साल 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ ने बड़े पैमाने पर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। रॉम-कॉम किंग शाहरुख खान के डायलॉग के साथ एक शब्द ‘पलट’, इस बॉलीवुड फिल्म को दुनिया भर में सबसे सफल फिल्मों में से एक बनाने के लिए काफी था। राज और सिमरन फिल्म में छिपकर एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं और तोड़ते हैं। ये सीन आज भी दर्शकों के जेहन में जिंदा है। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।

4. बागबान

साल 2003 में आई फिल्म ‘बागबान’ ने वो कमाल किया जो शायद ही कोई फिल्म आज तक कर पाई। भारत में ऐसे कोई माता-पिता नहीं बचे थे जिन्होंने इस फिल्म का इस्तेमाल अपने बच्चों के खिलाफ नहीं किया हो। फिल्म का मूल सार था कि एक मां बाप अपने चार बच्चों की परवरिश करते हैं लेकिन चार बच्चे मिलकर भी दो मां-बाप को संभाल नहीं पाते। इसके बाद फिल्म में सलमान खान के संस्कारी बेटे का कैरेक्टर, जिसका सपना हर भारतीय मां-बाप देखते हैं। मजाक के अलावा, फिल्म ने प्यार, रिश्ते, ईमानदारी, परिवार और बंधन का एक मजबूत मैसेज दिया। इस बीच अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी का दिल कचोटने वाले करवा चौथ के सीन ने सबको रुला दिया। इस फिल्म को प्राइम और हॉटस्टार दोनों पर देखा जा सकता है।

5. ज़हर

2005 में ‘ज़हर’ फ़िल्म आई और यह एक परफेक्ट थ्रिलर होने के अलावा अपने समय से बहुत आगे थी। कहानी में तमाम रहस्यों के बावजूद, निर्देशक मोहित सूरी ने इस हिंदी फिल्म में रोमांस का एक सार जोड़ा था। इसमें पूरा एक गाना करवा चौथ पर था। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं। बता दें कि, कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को को महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। व्रत का पारण चांद देखकर ही किया जाता है। इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा।