newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Satish Kaushik Career: ‘फिल्मफेयर से लेकर दादा साहब फाल्के अवॉर्ड तक…’, सतीश कौशिक ने जीते हैं ये अवॉर्ड्स

Satish Kaushik Career: आगे एक्टर ने सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी ऐसा अपने जिगरी दोस्त (सतीश कौशिक) के निधन पर ये बात लिखेंगे। उनकी 45 साल की दोस्ती इस तरह से खत्म होगी एक्टर ने कभी ऐसा नहीं सोचा था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इस वक्त दुख की लहर है। ये दुख बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन का है। एक दिन पहले ही होली के मौके पर एक्टर मस्ती करते हुए नजर आए थे। वहीं, आज उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। 67 साल के मशहूर एक्टर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने दी। दिग्गज एक्टर अनुपम खैर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सतीश कौशिक संग एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि मौत एक गहरा सच है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता।

satish kaushik 2

आगे एक्टर ने सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी ऐसा अपने जिगरी दोस्त (सतीश कौशिक) के निधन पर ये बात लिखेंगे। उनकी 45 साल की दोस्ती इस तरह से खत्म होगी एक्टर ने कभी ऐसा नहीं सोचा था।

Satish Kaushik Career

हार्ट अटैक बनी मौत की वजह

13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में जन्में सतीश कौशिक के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। इंडस्ट्री के लगभग सभी कलाकारों की तरफ से सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया गया है। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से तो सतीश कौशिक ने लोगों का दिल जीता ही लेकिन स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर भी उन्हें खूब नाम कमाया। बताया जा रहा है कि एक्टर को फार्म हाउस से लौटते वक्त कार में ही हार्ट अटैक आया था।  उन्हें इलाज के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल भी ले जाया गया लेकिन दुखद उनका निधन हो गया।

Satish Kaushik Death

इन अवॉर्ड्स को सतीश कौशिक ने किए हैं अपने नाम

बॉलीवुड के दिग्गद एक्टर सतीश कौशिक ने अपनी करियर में कई अवॉर्ड्स जीते हैं। इन अवॉर्ड्स की बात करें तो फिल्म ‘परदेसी बाबू’ के लिए उन्हें ‘बॉलीवुड अवॉर्ड’ हासिल हुआ था। फिल्म ‘कागज’ के लिए उन्हें ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’, फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ और ‘राम लखन’ के लिए एक्टर ने दो ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ जीते थे। इसके अलावा सतीश कौशिक को ‘थार’ के लिए उन्हें ‘ओटीटी प्ले अवॉर्ड’ मिला है।