
नई दिल्ली। इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से रिहा होते ही आदिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदिल ने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं। आदिल ने राखी सावंत पर एक से बढ़कर एक गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले राखी सावंत ने अपने पति आदिल पर घरेलु हिंसा समेत कई संगीन आरोप लगाए थे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद राखी की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आदिल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। अब आदिल को बेल मिल गई है और वो जेल से बाहर आ चुके हैं। बाहर आते ही आदिल ने अपने साइड की स्टोरी दुनिया के सामने रखी है और राखी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बिना तलाक राखी ने की दोबारा शादी
राखी के पति आदिल ने राखी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि – ‘राखी ने झूठ कहा था कि उसने रितेश से शादी नहीं की है। जबकि असल में राखी ने रितेश से शादी की थी और उसने बिना रितेश से तलाक लिए मुझसे दुबारा (आदिल) शादी की।’ आदिल ने दावा किया कि उनसे शादी के दौरान भी राखी रितेश के साथ संपर्क में थी और उनसे मिली भी थी। जबकि राखी ने आदिल को बताया था कि वो काम के सिलसिले में यूके गई थी। बाद में आदिल ने रितेश के मैसेज देखे जिससे पता चला कि राखी और रितेश एक हफ्ते तक साथ थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
समलैंगिक साबित करना चाहती थी राखी
आदिल ने मीडिया के साथ बातचीत में दावा किया है कि राखी की प्रेग्नेंसी की खबर झूठी थी। आदिल के खुलासे के मुताबिक राखी के यूट्रस का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के समय आदिल भी वहीं मौजूद थे। जब यूट्रस ही नहीं है तो वो प्रेग्नेंट कैसे हो सकती हैं!
View this post on Instagram
आदिल ने राखी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि राखी ने आदिल का एक न्यूड वीडियो भी बना रखा है। जिसे ब्रॉडकास्ट कर वो आदिल को समलैंगिक साबित करना चाहती थी। यही नहीं आदिल के मुताबिक राखी उन्हें ड्रग देती थी जिसके बाद वो अपना होश खो देते थे।