newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT September Release: सितंबर के महीने में रिलीज होगी ‘मनी हाइस्ट 5’ से लेकर ‘भूत पुलिस’, देखें लिस्ट

OTT September Release: दर्शकों के पास इस महीने देखने के लिए काफी कुछ है। कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही है। जिसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। सितंबर के महीने में कई बड़ी और शानदार फिल्में और वेब सीरीज हो रही हैं, जिनमें  ‘मनी हाइस्ट 5’, ‘भूत पुलिस’ और ब्लैक विडो शामिल हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का असर अभी भी देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ अब धीरे-धीरे सिनेमाघर भी खुलने लगे हैं। अभी तक सभी फिल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर ही रिलीज हो रही थीं लेकिन सिनेमाघर खुलने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। ऐसे में अब दर्शक अपनी फेवरिट फिल्म बड़े पर्दे पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि कई फिल्में और वेब सीरीज ऐसी भी हैं जो ओटीटी पर ही रिलीज हो रही हैं।

Bhoot Police

ऐसे में दर्शकों के पास इस महीने देखने के लिए काफी कुछ है। कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही है। जिसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। सितंबर के महीने में कई बड़ी और शानदार फिल्में और वेब सीरीज हो रही हैं, जिनमें  ‘मनी हाइस्ट 5’, ‘भूत पुलिस’ और ब्लैक विडो शामिल हैं।

मनी हाइस्ट सीजन 5

मनी हाइस्ट का सीजन 5 3 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इस सीजन में प्रोफेसर अब गैंग के साथ नहीं है। अब गैंग बैंक की डकैती के लिए अपने तरीके से काम करेगा।इसमें प्रोफेसर की जान को भी खतरा है। ये सीरीज फैंस के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

हेलमेट

वेब सीरीज हेलमेट 3 सितंबर को जी5 पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज से अपारशक्ति खुराना और प्रनुतन बहल डेब्यू कर रहे हैं। ये सीरीज कॉन्डम खरीदने पर बेस्ड हैं। इस कॉमेडी सीरीज में एक सोशल संदेश भी दिया गया है।

ब्लैक विडो

मार्वल की फिल्म ब्लैक विडो भी 3 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ये फिल्म पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्लान बिगड़ते ही इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में स्कॉर्लेट जोहानसन लीड रोल में हैं। फिल्म में नताशा की कहानी बताई जाएगी, जो एवेंजर्स बनने से पहले की कहानी है।

मुंबई डायरिज 26/11 

वेब सीरीज मुंबई डायरिज 26/11 9 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। ये एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि घटना के दौरान कैसे मुंबई के एक अस्पताल में हेल्थकेयर वर्कर्स लोगों को बताया था। इस सीरीज में मोहित रैना, टिना देसाई, नताशा भारद्वाज जैसे कलाकार हैं।

भूत पुलिस

मल्टीस्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म 17 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज होगी। इस फिल्म में सैफ अली खान, यामी गौतम, जैकलीन फर्नाडिज और अर्जुन कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे।