
नई दिल्ली।टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज अनुपमा को गाड़ी से घर छोड़ने की बात करता है। वो कहता है कि शिकायत नहीं है, गुस्सा नहीं है लेकिन प्यार तो हैं। अनुपमा कहती है कि 7 जन्म तक आपसे प्रेम करती रहूंगी. चाहे कहीं भी रहूं। हमारा रिश्ता टूटा है, लेकिन प्यार नहीं। जो कभी कम नहीं होगा। जिसके बाद दोनों दोस्ती की शुरुआत करते हैं।
अनुपमा ने निकाला दिल का गुबार
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज माया से कहता है कि अनुपमा को अनुज से कोई लेना देना नहीं है। समर की शादी है इसलिए तुम्हे झेल रहे हैं, वरना तुम लोगों को तो घर में भी न घुसने दूं। माया कहती है कि अनुज के बारे में गलत नहीं सुनूंगी और वनराज कहता है कि मैं अनुपमा के बारे में कुछ नहीं सुनूंगा। दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा एक ही गाड़ी में हैं लेकिन दोनों खामोश हैं और एक दूसरे की तरफ सिर्फ देख ही रहे हैं। हिम्मत करके अनुज अनुपमा को आइसक्रीम खाने का ऑफर करता है। अनुज अपने लिए आइसक्रीम नहीं लेकर आता तो अनुपमा पूछती है। अनुज जवाब देता है कि वो तो सिर्फ थोड़ा समय बिताना चाहता है। भले ही दोनों सामने-आमने हैं लेकिन लब्ज खामोश हैं। अनुपमा कहती है कि प्यार में सब कुछ देने के लिए धन्यवाद, विश्वास न तोड़ने के लिए शुक्रिया, सम्मान देने के लिए शुक्रिया। अनुज कहता है तुमने तो अनुज को पूरा कर दिया। दोनों की आंखों में आंसू होते हैं। अनुपमा कहती है कि जब जितना प्यार है तो आज हम अलग क्यों हो रहे हैं। जब अलग ही होना था तो मिलाया क्यों। वो भगवान शिकायत करती है कि ऐसा क्यों किया।
दोनों ने एक दूसरे को लगाया गले
अनुज कहता है कि 3 साल कैसे तुम्हारे बिना, जी पाऊंगा। दोनों गले लगकर रोने लगते हैं। दोनों एक दूसरे को आई लव यू कहते हैं और आखिरी बार एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं। जबकि वनराज और माया दोनों ही बैचेन हैं और पागलों की तरह अनुज और अनुपमा को ढूंढ रहे हैं।