newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नितीश भारद्वाज से लेकर शेखर कपूर तक, इन 5 सेलिब्रिटीज के ”गृह-युद्ध” ने बटोरी सुर्खियां

5 Celebrities Who are Suffering From Marital Conflict: इन दिनों हर 4 में से एक 1 व्यक्ति घरेलु विवाद और पति-पत्नी के झगड़ों से परेशान है और आज देश के कई ऐसे सेलिब्रिटज हैं जिनकी प्रोफेशनल लाइफ तो चकाचौंध से भरी हर सुख सुविधा से परिपूर्ण है लेकिन निजी जीवन में ये उतने ही पीड़ित भी हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन 5 सेलिब्रिटीज के बारे में जो अपने ”गृह-युध्द” की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।

नई दिल्ली। एक पुरानी कहावत है कि इंसान पूरी दुनिया से जीत जाता है लेकिन अपने घर में आकर हार जाता है। कहते हैं व्यक्ति के घर में ही उसके चारों धाम होते हैं। अगर जीवन के सफर में साथ देने वाला हमसफ़र अच्छा हो तो जिंदगी स्वर्ग हो जाती है लेकिन अगर साथी संग तालमेल न बैठे तो जिंदगी का ये सफर बेहद मुश्किल हो जाता है। इन दिनों हर 4 में से एक 1 व्यक्ति घरेलु विवाद और पति-पत्नी के झगड़ों से परेशान है और आज देश के कई ऐसे सेलिब्रिटज हैं जिनकी प्रोफेशनल लाइफ तो चकाचौंध से भरी हर सुख सुविधा से परिपूर्ण है लेकिन निजी जीवन में ये उतने ही पीड़ित भी हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन 5 सेलिब्रिटीज के बारे में जो अपने ”गृह-युध्द” की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।

नितीश भारद्वाज

महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए एक्टर नितीश भारद्वाज का खुद का जीवन भी किसी रणभूमि से कम नहीं है। एक्टर का अपनी IAS पत्नी स्मिता घाटे से वैवाहिक विवाद का मामला परिवार अदालत में लंबित है। इसी बीच एक्टर ने अपनी पत्नी पर अपनी बेटियों का अपहरण कर लिए जाने की शिकायत दर्ज कराइ है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारद्वाज ने शिकायत की कि उनकी पत्नी ने उनकी बेटियों का ‘अपहरण’ कर लिया है और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें ‘मानसिक यातना’ दी जा रही है। भारद्वाज ने कहा कि उनकी बेटियों को उनकी जानकारी के बिना एक बोर्डिंग स्कूल से निकाल लिया गया और एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

शिखर धवन

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन का भी अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है। शिखर धवन का इकलौता बेटा है जोरावर जिसकी कस्टडी का मामला फ़िलहाल कोर्ट में लंबित है लेकिन कोर्ट ने धवन की एक्स वाइफ आयशा का शिखर के प्रति व्यवहार को मानसिक क्रूरता मानते हुए शिखर धवन को अपने बेटे से मिलने और उसके साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने का अधिकार दिया है। कोर्ट ने आयशा को यह भी आदेश दिया कि जोरावर को स्कूल की छुट्टियों का कम से कम आधा वक्त धवन और उसके परिवार के सदस्यों के साथ बिताने दें लेकिन बावजूद इसके आयशा, शिखर धवन को अपने बेटे से न तो मिलने देती हैं, न कॉल पर बात करने देती हैं। हाल ही में धवन ने खुलासा किया था कि उन्होंने साल भर से अपने बेटे का चेहरा तक नहीं देखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shekharkapur

शेखर कपूर

बॉलीवुड निर्देशक शेखर कपूर और उनकी एक्स वाइफ सुचित्रा कृष्णमूर्ति का तलाक 2006 में ही हो गया था, लेकिन शेखर की प्रॉपर्टी को लेकर दोनों के बीच विवाद 14 साल बाद शुरू हुआ है। हालांकि, ये विवाद भी पुराना ही है, लेकिन इसने कानूनी रूप अब लिया है। दरअसल, सुचित्रा ने अपनी बेटी कावेरी के लिए शेखर की संपत्ति पर दावा ठोका था। सुचित्रा ने दावा किया कि उनकी इस प्रॉपर्टी पर अभिनेता कबीर बेदी ने कब्जा किया है। खबरों के अनुसार, सुचित्रा का कहना है कि शेखर की ये प्रॉपर्टी उनकी बेटी कावेरी की है। जिसका इस्तेमाल कबीर बेदी कर रहे हैं। ऐसे में सुचित्रा के पास केस फाइल करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से लगातार सुर्खियों में हैं। चर्चा उनकी पत्नी औ उनके बीच चल रहे विवाद पर हो रहा है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें और उनके बच्चों को दुबई में छोड़ने का आरोप लगाया तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पूर्व पत्नी पर मानहानि का केस किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता तिवारी

श्वेता खास ने पहले पति राजा चौधरी से भी मारपीट के चलते तलाक ले लिया था। 2013 में एक दूसरे के साथी बने श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली घरेलू कलह के चलते अलग हो गए हैं। दोनों के अलगाव के पीछे का कारण घरेलू हिंसा बताया जा रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया कि वे अलग होकर खुश हैं।