नई दिल्ली। बुलबुल, कला और एनिमल जैसी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाने वाली तृप्ति डिमरी इस वक्त सोशल मीडिया स्टार बनी हुई हैं। हर जगह सिर्फ उनकी एक्टिंग और बोल्डनेस की चर्चा हो रही है। फिल्म एनिमल में रणबीर के साथ किलर सीन्स देने के बाद वो सबकी चहेती और भाभी नंबर-2 बन गई हैं। इतना ही नहीं फैंस ने उन्हें नया नेशनल क्रश घोषित कर दिया है। हालांकि एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस भी माशाअल्लाह है.. हम पहले ही उनकी साड़ी कलेक्शन को लेकर बात कर चुके हैं लेकिन इस वेडिंग सीजन आप तृप्ति से खूबसूरत लहंगों का आइडिया भी ले सकते हैं।
View this post on Instagram
तृप्ति के लहंगे के WOO लुक्स
तृप्ति ने हाल ही में ऑफ व्हाइट पर्ल लहंगा पहना है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है। हर कोई लहंगे की जमकर तारीफ कर रहा है। एक्ट्रेस का लहंगा मोती और क्रिस्टल से भरा है और बेहद खूबसूरत है। डिजाइनर गौरव गुप्ता ने इस लहंगे को बनाया है। अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ डिफरेंट और WOW तो तृप्ति से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने एक और ऑफ व्हाइट कलर का पर्ल लहंगा कैरी किया था, जिसका डिजाइन थोड़ा वेस्टर्न था..। इस लहंगे को भी डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था और इसमें भरपूर पर्ल का इस्तेमाल किया गया है।
View this post on Instagram
अगर आप कुछ ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो तृप्ति के पिकॉक लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस का लहंगा पूरा धागे से कढ़ा हुआ है और नीचे गोटे का पैटर्न काफी अलग है…जो लहंगे को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। इसके साथ एक ओवरकोट भी है।
View this post on Instagram
इसके अलावा तृप्ति ने एक गोल्डन कलर का हैवी सीक्वेंस लहंगा भी कैरी किया था। जिसका ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है और बड़े पफ के साथ आता है। इस लहंगे में सबसे खास है, इसका दुपट्टा…जो साटन के प्लेन और शाइनी फैब्रिक जैसा है और सिंपल होने के साथ एलिगेंट भी हैं। एक्ट्रेस का ये लुक धमाकेदार रहा है।