newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khatron Ke Khiladi 13: शीजान खान से लेकर अर्चना गौतम तक, ये स्टार्स लगाएंगे रोहित के शो KKK13 में स्टंट का तड़का

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो का हर कोई इंतजार कर रहा था। रोहित ने शो बिग बॉस में आकर ये तो बता दिया था कि शो जल्द ही आएगा। शो तो आएगा लेकिन दर्शकों को इस बात का भी इंतजार रहता है कि शो में उन्हें कौन खिलाड़ी दिखेंगे। शो के कंटेस्टेंट को लेकर काफी टाइम से बज बना हुआ था जो कि अब क्लियर हो चुका है।

नई दिल्ली। टीवी का सबसे चर्चित शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। शो में फैंस अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने की आस में लगे है। इस शो के लिए कितनों के नाम आए। बिग बॉस की निमृत कौर आहलूवालिया, शरद मल्होत्रा, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, शीजान खान जैसे कलाकारों का नाम सामने आया था। इनमें से कुछ सितारों ने शो के ऑफर को ठुकरा दिया तो वहीं कुछ ने शो के ऑफर को अपनाया है। तो चलिए जानते है कौन- कौन शो में आएगा नजर-

कब से होगा शो का प्रसारण-

रोहित शेट्टी के शो का हर कोई इंतजार कर रहा था। रोहित ने शो बिग बॉस में आकर ये तो बता दिया था कि शो जल्द ही आएगा। शो तो आएगा लेकिन दर्शकों को इस बात का भी इंतजार रहता है कि शो में उन्हें कौन खिलाड़ी दिखेंगे। शो के कंटेस्टेंट को लेकर काफी टाइम से बज बना हुआ था जो कि अब क्लियर हो चुका है। शो के लिए लगभग 13 नाम सामने आ चुके है। शो के कंटेस्टेंट की बात करेंगे लेकिन उससे पहले हम आपको शो कब से आएगा ये बता देते है तो खबरों की मानें तो शो जून के आखिरी महीने या फिर जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होगा।

कंटेस्टेंट की लिस्ट-

  • शीजान खान
  • रुचि चतुर्वेदी
  • अंजुम फकीह
  • शिव ठाकरे
  • अर्चना गौतम
  • रोहित रॉय
  • ऐश्वर्या शर्मा
  • अंजलि आनंद
  • अरजित तनेजा
  • सौंदस मौफकीर
  • सुमेध मुद्गलकर
  • नायरा बनर्जी
  • मुनव्वर फारुकी