newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IFFM 2023 full winners list: SRK की ‘पठान’ से लेकर ‘सीता रामम’ तक IFFM में बजा भारतीय फिल्मों का डंका, पढ़ें विनर की पूरी लिस्ट

IFFM 2023 full winners list: ऑस्ट्रेलिया के हार्ट कहे जाने वाले मेलबर्न में आयोजित यह वार्षिक कार्यक्रम IFFM , फिल्मों और ओटीटी श्रृंखलाओं में फैली भारतीय फिल्म फ्रेटर्निटी की उल्लेखनीय प्रतिभाओं का सम्मान करता है।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) अवार्ड्स में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने अपने बेहतरीन काम के लिए इंडस्ट्री के कुछ दिग्गज कलाकारों का सम्मान करते हुए एक बार फिर सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बन लाइमलाइट बटोरी है। शाहरुख़ खान की ‘पठान’, रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ और दुलकर सलमान व मृणाल ठाकुर की रोमांटिक फिल्म ‘सीता रामम’ इस साल IFFM के शीर्ष सम्मानों में से थीं।

तो चलिए आपको बताते हैं IFFM की कंप्लीट विनर की लिस्ट :

जूरी अवार्ड:

सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री – टू किल अ टाइगर
सर्वश्रेष्ठ इंडी फ़िल्म – आगरा
फिल्म में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (पुरुष) – आगरा के लिए मोहित अग्रवाल
फिल्म में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला) – श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – पृथ्वी कोनानुर – हेडिनलेंटु (सेवेंटीनर्स)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म – सीता रामम
बेस्ट परफॉर्मेंस मेल इन सीरीज – दहाड़ के लिए विजय वर्मा
बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल इन सीरीज – ट्रायल बाय फायर के लिए राजश्री देशपांडे
बेस्ट सीरीज – जुबली
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म – पीपल्स चॉइस – नीलेश नाइक द्वारा कनेक्शन क्या हैं
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म – ऑस्ट्रेलिया – होम मार्क रसेल बर्नार्ड द्वारा

ऑनरी अवार्ड:

इक्वालिटी इन सिनेमा अवार्ड – डार्लिंग्स
पीपल्स च्वाइस अवार्ड-पठान
एक फिल्म निर्माता के रूप में 25 साल पूरे करने के लिए करण जौहर को पुरस्कार

भारतीय सिनेमा के राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार – कार्तिक आर्यन
डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवार्ड- मृणाल ठाकुर
डिस्रप्टर अवार्ड – भूमि पेडनेकर
रेनबो स्टोरीज़ अवार्ड – पाइन कोन के लिए ओनिर

IIFM क्या है!

ऑस्ट्रेलिया के हार्ट कहे जाने वाले मेलबर्न में आयोजित यह वार्षिक कार्यक्रम, फिल्मों और ओटीटी श्रृंखलाओं में फैली भारतीय फिल्म फ्रेटर्निटी की उल्लेखनीय प्रतिभाओं का सम्मान करता है।