newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17 Contestants: लीक हुई कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट, Bigg Boss 17 में नजर आएंगे ये मशहूर सितारे!

Bigg Boss 17 Contestants: बिग बॉस का 17वां सीजन इसी साल अक्टूबर के महीने में शुरू होगा। इस बार के बिग बॉस की थीम ‘कपल्स वर्सेस सिंगल’ बताई जा रही है। इसी थीम के हिसाब से शो के मेकर्स ने सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया है।

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले पिछले महीने 14 अगस्त हुआ था। ओटीटी सीजन 2 के खत्म होने के साथ ही ‘बिग बॉस सीजन 17’ की चर्चा जोर-शोर से होने लगी। बिग बॉस के मेकर्स भी इसके सीजन 17 की तैयारियों में जुट गए हैं। शो की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। मेकर्स ने शो में हिस्सा लेने के लिए सेलिब्रिटीज को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस का 17वां सीजन इसी साल अक्टूबर के महीने में शुरू होगा। इस बार के बिग बॉस की थीम ‘कपल्स वर्सेस सिंगल’ बताई जा रही है। इसी थीम के हिसाब से शो के मेकर्स ने सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया है।

Bigg Boss 17 के कन्फर्म कंटेस्टेंट कौन-कौन होंगे ये तो कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा। लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम लीक हो गये हैं, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों तैर रहे हैं। ‘बिग बॉस 17’ के लिए किस-किस सेलेब को अप्रोच किया गया है, और कौन नजर आ सकता है, आइए बताते हैं…

1. कंवर ढिल्लों और एलिश कौशिक

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस 17’ के लिए कंवर ढिल्लों और एलिश कौशिक को अप्रोच किया गया है। इन दोनों एक्टर्स ने एक साथ टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ में काम किया था। दोनों की पहली मुलाकात सेट पर ही हुई थी, और फिर दोस्ती हो गई। खबर है कि अब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)

2. ईशा मालवीय

ईशा मालवीय ने टीवी शो ‘उडारियां’ में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के साथ काम किया था। अब खबर है कि वो बिग बॉस के 17वें सीजन में नजर आ सकती हैं।

3. मल्लिका सिंह

‘राधाकृष्ण’ में देवी राधा का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं मल्लिका सिंह भी ‘बिग बॉस 17’ के लिए कन्फर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samarth Jurel (@samarthjurel)

4. समर्थ जुरेल

टीवी शो ‘मैत्री’ में हर्ष का रोल निभाकर चर्चा में आए एक्टर समर्थ जुरेल का नाम भी ‘बिग बॉस 17’ के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है।

5. संगीता घोष

खबर है कि मेकर्स ने पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष को भी ‘बिग बॉस 17’ के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक शो के लिए हामी नहीं भरी है।

6. सीमा हैदर-सचिन

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी दावा किया कि उन्हें ‘बिग बॉस 17’ के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया था। लेकिन सीमा हैदर का कहना है कि उन्हें शो में दिलचस्पी नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

7. ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट

‘बिग बॉस 17’ में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट नजर आ सकते हैं। इस जोड़ी ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में साथ काम किया था, और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। दोनों असल जिंदगी में भी पति-पत्नी हैं। मेकर्स ने ऐश्वर्या शर्मा को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के सेट पर ही शो का ऑफर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twinkle Arora (@thetwinklearora)

8. ट्विंकल अरोड़ा

ट्विंकल अरोड़ा का भी नाम चर्चा में है। वह कलर्स के टीवी शो ‘उडारियां’ में नजर आ चुकी हैं। चर्चा है कि वह ‘बिग बॉस 17’ के लिए ‘उडारियां’ क्विट करने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harsh KUKKU Beniwal (@harshbeniwal)

9. हर्ष बेनीवाल

यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल भी ‘बिग बॉस 17’ हिस्सा हो सकते हैं। हर्ष बेनीवाल ने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिग बॉस का लोगो भी शेयर किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sourav joshi (@souravjoshivlogs)

10. सौरव जोशी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर सौरव जोशी को भी ‘बिग बॉस 17’ के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है।