newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gadar-2: इस एक्टर के लिए गदर-2 बनी मुसीबत, लोगों ने थिएटर के बाहर कर दिया हमला, गाड़ी के साथ की तोड़फोड़

Gadar-2: दरअसल एक्टर का नाम रूमी खान हैं, जिन्होंने फिल्म गदर-2 में पाकिस्तानी सेना अफसर का रोल प्ले किया है, जोकि लोगों पर अत्याचार करता है। अपने एक हालिया इंटरव्यू में रूमी खान ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म में रोल करना अब उनके लिए मुसीबत बन गया है।

नई दिल्ली। इन दिनों गदर-2 का बोलबाला हर जगह है। फिल्म को दर्शकों का बेहिसाब प्यार मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। जहां फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल के लिए मील का पत्थर बन गई है, वहीं फिल्म के ही एक स्टार के लिए फिल्म मुसीबत बन गई है। फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे एक्टर के साथ लोगों ने बदसलूकी की और उन पर हमला भी बोल दिया। बात यही नहीं रुकी, गुस्साए लोगों ने एक्टर की गाड़ी तक डैमेज कर दी। तो चलिए जानते हैं कि ये एक्टर कौन हैं और क्यों लोगों ने इन पर हमला बोल दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rumi Khan (@rumikhanofficial)


गदर-2 में निभाया निगेटिव रोल

दरअसल एक्टर का नाम रूमी खान हैं, जिन्होंने फिल्म गदर-2 में पाकिस्तानी सेना अफसर का रोल प्ले किया है, जोकि लोगों पर अत्याचार करता है। अपने एक हालिया इंटरव्यू में रूमी खान ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म में रोल करना अब उनके लिए मुसीबत बन गया है। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रूमी ने कहा कि वो हाल ही में अपने होमटाउन एमपी गए थे..जहां वो थिएटर में अपनी फिल्म गदर-2 देखने के लिए गए थे, लेकिन वहां मौजूद फैंस ने पहले उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्का मुक्की की, साथ ही गाड़ी पर चढ़ गए और गाड़ी को काफी डैमेज कर दिया।हालांकि जैसे-तैसे वो वापस अपने घर सुरक्षित आ गए लेकिन उस घटना को भूला पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rumi Khan (@rumikhanofficial)


असल जिंदगी पर पड़ता है किरदारों का प्रभाव

रूमी ने कहा कि ये घटना बहुत डरावनी थी, क्योंकि लोग मुझे फिल्म के किरदार से जोड़कर देख रहे थे। इंसान अपने फिल्मी किरदार से अलग होता है, लेकिन फैंस उस किरदार को इतना सीरियस ले लेते हैं कि उसे ही व्यक्ति की सच्चाई समझ लेते हैं…लोगों को समझना चाहिए कि फिल्म में निभाए किरदार और असल जिंदगी में बहुत अंदर होता है।