newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gadar 2 Box Office Collection Day 24: सनी देओल के लिए करियर का माइलस्टोन साबित हुई गदर-2, पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा

Gadar 2 Box Office Collection Day 24: कुल कलेक्शन की की बात करें तो फिल्म 501.37 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है। बता दें कि रिलीज के पहले हफ्ते ही फिल्म ने 284.63 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, जबकि दूसरे हफ्ते फिल्म ने  134.47 करोड़ की कमाई की थी

नई दिल्ली। 11 अगस्त के बाद से बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 का कहर जारी है। फिल्म सनी देओल और बॉक्स ऑफिस के लिए माइलस्टोन साबित हो रही है। तारा सिंह की वापसी ने बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म 1 महीना पूरा होने से पहले ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। गदर -2 की सफलता को देखते हुए हाल ही में सनी देओल ने पार्टी रखी थी, जिसमें सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान जैसे बड़े और मेगा स्टार्स को देखा गया था। पार्टी की फोटोज आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

छा गई गदर-2

जहां थिएटर से ऑडियंस गायब थी, लेकिन गदर-2 ने दर्शकों को वापस सिनेमाघरों में आने के लिए मजबूर कर दिया। इस माहौल से सिनेमाघरों के मालिकों में खुशी है क्योंकि उनका बंद पड़ा बिजनेस दोबारा पटरी पर आ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

इतने दिन बाद भी फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। बीते शुक्रवार और शनिवार को फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की है। वहीं रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ का बिजनेस किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

500 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा

कुल कलेक्शन की की बात करें तो फिल्म 501.37 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है। बता दें कि रिलीज के पहले हफ्ते ही फिल्म ने 284.63 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, जबकि दूसरे हफ्ते फिल्म ने  134.47 करोड़ की कमाई की थी, जबकि तीसरे हफ्ते कमाई स्लो और गई थी और फिल्म ने 63.35 करोड़ कमाए थे। बता दें कि शाहरुख की पठान के बाद सनी देओल की फिल्म गदर-2 दूसरी 500 करोड़ा का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है।