newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gadar 2 First Look: गदर 2 फिल्म से पहला लुक आया बाहर, इस बार हैडपम्प नहीं ये उखाड़ेंगे सनी देओल, देखें वीडियो

Gadar 2 First Look: अब साल 2023 में इस फिल्म को रिलीज़ होना है लगातार दर्शक इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं। दर्शकों के दिल में इस फिल्म को लेकर अलग ही उत्साह है। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2022 में खत्म हो गई है और आज ग़दर 2 फिल्म से सनी देओल का एक विसुअल बाहर आया है यहां हम इसी बारे में चर्चा करेंगे।

नई दिल्ली। साल 2001 में आई ग़दर एक प्रेम कथा दर्शकों की बीच हमेशा चर्चा का विषय बनी रही। ये फिल्म आज भी इतनी फेमस है कि जब से इस फिल्म के दूसरे पार्ट बनने की बात चली है लगातार दर्शक फिल्म को लेकर उत्साहित हैं और फिल्म की रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे हैं। ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल के संवाद काफी फेमस हो गए। आम जनमानस की बातचीत का हिस्सा बन गए सनी देओल के डॉयलॉग। अब साल 2023 में इस फिल्म को रिलीज़ होना है लगातार दर्शक इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं। दर्शकों के दिल में इस फिल्म को लेकर अलग ही उत्साह है। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2022 में खत्म हो गई है और आज ग़दर 2 फिल्म से सनी देओल का एक विसुअल बाहर आया है यहां हम इसी बारे में चर्चा करेंगे।

सनी देओल ने जब ग़दर एक प्रेम कथा में हैंडपंप उखाड़ा था तो वो काफी फेमस हुआ था अब वही सनी देओल का ग़दर 2 फिल्म से लुक वायरल हुआ है। इस लुक में सनी देओल को हम हैंडपंप उठाए तो नहीं देखते हैं लकिन हां उन्होंने अपने हाथ में बैलगाड़ी का पहिया जरूर उठा रखा है। ऐसा लगता है अब सनी देओल के हैडपम्प के बाद हाथ में बैलगाड़ी उठाने वाला सीन फेमस होने वाला है।

ग़दर २ में सनी देओल के साथ हमें हमें अमीषा पटेल भी देखने को मिलने वाली हैं इस फिल्म को डायरेक्टर अनिल शर्मा बना रहे हैं। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने साल 2001 के बाद अब जाकर ग़दर 2 फिल्म का निर्माण किया है, जबकि ग़दर एक प्रेम कथा के बाद उनके ऊपर ग़दर 2 फिल्म को निर्माण करने का काफी दबाव था लेकिन उनका कहना है कि वो एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे थे अब जब उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिल गई है जैसा वो चाहते हैं तो उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

इस फिल्म के लिए अनिल शर्मा ने काफी मेहनत किया है। सपोर्टिंग कलाकारों को चुना है जो आर्मी में दक्ष हैं। सेना के लिए तैयारी कर रहे लोगों को उन्होंने सपोर्टिंग कलाकार के रूप में चुना है। अब आते हैं सनी देओल के बैलगाड़ी का पहिया उठाने वाले सीन को लेकर। हाल ही में ज़ी स्टूडियो ने अपने इस साल की आने वाली कुछ फिल्मों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उन फिल्मों के लुक दिखाए गए हैं जो साल 2023 में आनी है। इसमें सलमान खान की किसी का भाई किसी का जान भी है वहीं अजय देवगन की मैदान का लुक भी शामिल है और वहीं शामिल है सनी देओल का वो लुक जिसमें वो बैलगाड़ी का पहिया उठाए हुए हैं।