
नई दिल्ली। सिनेमाघर में इस वक्त दो फिल्में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। इनमें पहली फिल्म सनी देओल की गदर 2 है। वहीं, दूसरी फिल्म अक्षय कुमार की ओमजी 2 है। दोनों ही फिल्मों का पार्ट 2 रिलीज हुआ है और दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्म बीते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म का जबरदस्त क्रेज लोगों में दिख रहा है। ‘ओमजी 2’ और ‘गदर 2’ को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं और इन नौ दिनों में दोनों ने करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
बात सनी देओल की फिल्म गदर की करें तो ये फिल्म कमाई के मामले में 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। अब बीते दिन शनिवार को दोनों ही फिल्मों ने कितनी कमाई की है इसका आंकड़ा भी सामने आ गया है।
9 दिनों में इतने करोड़ हुई गदर 2 की कमाई
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का सिनेमाघर में धमाल जारी है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ की कमाई कर ली थी। अब सैकनिल्क की अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट में बीते दिन शनिवार को फिल्म के नौवें दिन के कलेक्शन की जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ‘गदर 2’ ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया है। देखा जाए तो 9 दिनों में फिल्म ग़दर 2 कुल 336 करोड़ की कमाई कर ली है। अब जब आज रविवार वीकेंड का दिन है तो उम्मीद है कि आज भी फिल्म सिनेमाघर में अच्छा कलेक्शन करेगी।
सनी देओल के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी सिनेमा घरों में धूम मचा रही है। भले ही ग़दर 2 से अक्षय कुमार की फिल्म काफी पीछे है लेकिन बावजूद उसकी फिल्म का कलेक्शन बेहतर बना हुआ है। फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है। बीते दिन शनिवार को नौवें दिन अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले आठवें दिन शुक्रवार को फिल्म ने 6.3 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 101.58 करोड़ हो गया है।