newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gadar 2 vs OMG 2 BO Collection: KGF 2 को पछाड़ 7 दिनों में 300 करोड़ क्लब में शामिल होगी गदर 2, अक्षय की OMG 2 भी डटकर खड़ी

Gadar 2 vs OMG 2 BO Collection: रिलीज के महज सात दिनों के भीतर फिल्म ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा दिया है। फिल्म लगातार धुंआधार कमाई के झंडे गाड़ रही है। फैंस के बीच गदर 2 का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ग़दर 2, 22 साल पहले आई फिल्म ग़दर-एक प्रेमकथा का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।

नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर 2’ बीते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म अपनी रिलीजिंग के साथ ही हर रोज नए-नए रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। रिलीज के महज सात दिनों के भीतर फिल्म ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा दिया है। फिल्म लगातार धुंआधार कमाई के झंडे गाड़ रही है। फैंस के बीच गदर 2 का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ग़दर 2, 22 साल पहले आई फिल्म ग़दर-एक प्रेमकथा का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।

बात ग़दर 2 की कमाई की करें तो पहले ही हफ्ते में बड़े आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा टच करने वाली गदर 2 ने छठे दिन बुधवार को 32 करोड़ की कमाई की। वर्किंग डेज में भी ग़दर का कहर चलता रहा। सातवें दिन गुरुवार को फिल्म थोड़ी स्लो रही, लेकिन फिर भी 22-23 करोड़ रूपये बटोरे। ग़दर 2 का नेट इंडिया कलेक्शन अब तक 283 करोड़ रूपये से ज्यादा का हो चुका है। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि सनी देओल की ग़दर 2 आज शुक्रवार को अपने आठवें 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लेगी।

ग़दर 2 ने सात दिनों में अपनी ताबड़तोड़ कमाई से KGF 2 को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि KGF 2 ने अपने पहले हफ्ते में 268 करोड़ बटोरे थे। हालांकि सनी देओल की फिल्म अभी भी SRK की पठान से पीछे है। पठान ने अपने पहले हफ्ते में रिकॉर्ड 378 रूपये की कमाई की थी। इसके बाद यश की KGF 2 थी एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जिसे गदर 2 ने पीछे छोड़ दिया है और पठान के बाद एक हफ्ते में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

ग़दर 2 की सुनामी के बीच 11 अगस्त को ही रिलीज हुई अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 भी डटकर खड़ी है और अच्छी कमाई भी कर रही है। लगभग 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने सात दिनों में वर्ल्डवाइड 111.8 करोड़ और इंडिया में 85.05 करोड़ की कमाई कर खुद को सुपरहिट की श्रेणी में पहुंचा दिया है।