newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gadar-2 Review: सिर्फ हैंडपम्प सीन से पार नहीं होगी गदर-2 की नैय्या!, दर्शकों को बोरिंग और उबाऊ लग रही फिल्म

Gadar-2 Review: हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म बोरिंग और इमोशन लेस लगी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श तक ने फिल्म को डेढ स्टार दिए हैं और फिल्म को निराशाजनक बताया। एक यूजर ने लिखा- #गदर2 का पहला दिन, पहला शो देखा, मुझे कहना होगा कि फिल्म काफी उबाऊ है

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की ओएमजी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 भी रिलीज हो चुकी है, जो रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में छा गई हैं। फैंस को 22 साल बाद सकीना और तारा सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है। फैंस को फिल्म बहुत पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आना शुरू हो चुका है।  फैंस हैंडपंप वाले सिक्वेंस को देखकर काफी खुश है और सोशल मीडिया पर हैंडपम्प रिटर्न ट्रेंड करा रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स फिल्म को बोरिंग भी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि फिल्म में भोजपुरी जैसा एक्शन दिखाने की कोशिश की है।

फिल्म को मिल रहा मिक्स रिस्पांस

सोशल मीडिया पर गदर-2 की वीडियोज सामने आ रही है, जिसमें सिनेमा हॉल खचाखच भरे हैं और लोग हैंडपम्प वाले सीक्वेंस पर जोरदार तालियां और सीटियां बजा रहे हैं। एक सीन में सनी देओल बैलगाड़ी का पहिया भी उखाड़ते दिख रहे हैं।इस सीन को भी फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।  हालांकि कुछ लोगों को फिल्म में इमोशनल कम नजर आए। इसके अलावा जीते यानी सनी देओल की बेटे की एक्टिंग भी लोगों को भा रही है।…तो चलिए जानते हैं कि लोगों ने फिल्म को लेकर क्या राय दी है।

 

एक यूजर ने लिखा- पहली गदर इमोशन से भरी थी लेकिन गदर-2 में इमोशन और कहानी दोनों की कमी है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हैंडपम्प रिटर्न देखकर मजा आ गया।

एक यूजर ने लिखा- सनी के कुछ सीन्स को देखकर थिएटर में बैठी जनता पागल हो गई। सनी पाजी आप तो छा गए। एक अन्य ने लिखा- फिल्म बहुत अच्छी है और सभी को देखनी चाहिए..ये ब्लॉकबस्टर होने वाली है।

यूजर्स को बोरिंग लगी फिल्म

हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म बोरिंग और इमोशन लेस लगी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श तक ने फिल्म को डेढ स्टार दिए हैं और फिल्म को निराशाजनक बताया। एक यूजर ने लिखा- #गदर2 का पहला दिन, पहला शो देखा, मुझे कहना होगा कि फिल्म काफी उबाऊ है और पहले भाग की तरह नहीं है। कुछ दृश्य बहुत बेकार और उबाऊ हैं। इस फिल्म को अच्छा बनाने के लिए उन्हें और अधिक निवेश करना चाहिए था। एक दूसरे यूजर ने लिखा- #Gadar2 अपनी रिलीज़ में लगभग 22 साल लेट हो गई है। फिल्म निर्माता और टीम द्वारा किए गए प्रयासों के अनुसार, इसे 2001 में इसके प्रीक्वल के अगले सप्ताह में रिलीज किया जाना चाहिए था और तब भी कई लोगों ने यही सवाल पूछा होगा: “क्यों?”