नई दिल्ली। गणपत फिल्म की नई रिलीज़ डेट आ गई है। आज मेकर्स ने एक टीज़र के माध्यम से गणपत फिल्म की रिलीज़ डेट शेयर की है। आपको बता दें इससे पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट दिसम्बर 2023 में थी लेकिन अब इस फिल्म को पहले ही रिलीज़ किया जा रहा है। इसके अलावा हम यहां हेरा फेरी 3 फिल्म के बारे में भी बात करने वाले हैं। जैसा कि हमने आपको कल ही बताया था कि हेरा फेरी 3 फिल्म की शूटिंग तमाम विवादों के बाद अब शुरू हो चुकी है। कल अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ मुंबई में हेरा फेरी 3 फिल्म की शूटिंग का शुभारम्भ किया गया है। यहां हम आपको गणपत फिल्म की नई रिलीज़ डेट और हेरा फेरी 3 फिल्म के सेट से आई नई फोटो के बारे में बात करने वाले हैं।
आपको बता दिए गणपत एक हाई एक्शन ड्रामा फिल्म है इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ अमिताभ बच्चन भी नज़र आने वाले हैं। गणपत फिल्म को दो पार्ट में बनाया गया है और इस फिल्म के पहले पार्ट को 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज़ डेट एक टीज़र के माध्यम से साझा की है। टीज़र में साफ़ दिखता है कि कैसे दर्शक टाइगर श्रॉफ के लिए चियर्स कर रहे हैं। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ भी इस टीज़र में अपनी फिटनेस को बेहतरीन तरीक से जनता के सामने दिखा रहे हैं।
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ के आर्म पर फिल्म की रिलीज़ डेट लिखकर आती है। हीरोपंती एक्टर ने टीज़र को शेयर करते हुए लिखा है, “ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपत आ रहा है बनके आप लोगों की आवाज़|” इस फिल्म को इस दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है।
इसके अलावा आपको बता दें कि हेरा फेरी फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि आखिरकार बहुत सी हां-ना के बीच फाइनली फिल्म की मेकिंग की शुरुआत हो गई है। फिल्म जर्नलिस्ट सुमित कड़ेल एक्सक्लूसिव फोटो शेयर करते हुए बताया है कि हेरा फेरी 3 फिल्म की शूटिंग कल से शुरू हो गई है। आपको बता दें मुंबई में बेहद ही सीक्रेट तरीके से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। जिसमें आप बाबू भैया, राजू और श्याम को उसी पुराने अंदाज़ में देख सकते हैं। इससे पहले राजू के किरदार को कार्तिक आर्यन करने वाले थे क्योंकि अक्षय कुमार ने स्क्रिप्ट के कारण फिल्म को करने से मना कर दिया था लेकिन फिलहाल सब सही है और जल्द ही हम फिल्म हेरा फेरी 3 से भी रूबरू होंगे।