newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ganesh Chaturthi 2023: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड सेलेब्स के घर आए बप्पा, कार्तिक ने किए लालबागचा राजा के दर्शन, देखें तस्वीरें

Ganesh Chaturthi 2023: अजय देवगन भी बप्पा की पूजा करते दिखे और फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी।अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के साथ फैंस को बप्पा के आगमन की बधाई दी।

नई दिल्ली। आज बप्पा का दिन है और इस मौके पर देश भर के हर कोने में बप्पा का स्वागत नाच-गाकर किया जा रहा है। हर कोई बप्पा के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। बात चाहे बॉलीवुड स्टार्स की हो या राजनेताओं की हर कोई गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा का आगमन कर रहा है। इस मौके पर कार्तिक आर्यन को सुबह ही बप्पा के दर्शन करते हुए देखा गया। एक्टर को लालबागचा राजा के पंडाल में देखा गया, जहां वो ट्रेडिशनल वियर के साथ बप्पा का आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। सिर्फ कार्तिक आर्यन नहीं साउथ के स्टार ने भी धूम-धाम के साथ बप्पा को घर में विराजमान किया है।

ड्रीम गर्ल-2 की एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी बप्पा का स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने बप्पा के साथ अपनी फोटो इंस्टा पर शेयर की है। वो  बप्पा के कान में कुछ कहती दिख रही हैं। इसके अलावा श्रद्धा कपूर ने भी अपने घर प्यारे से बप्पा लेकर आई हैं। एक्ट्रेस ने बिल्कुल मराठी लुक कैरी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

सोनू सूद ने घर बप्पा के लिए सजा दिया है और प्यारे से बप्पा को घर में विराजमान किया है। वहीं करीना कपूर खान ने भी घर पर साज-सज्जा के साथ बप्पा का स्वागत किया है और जेह के साथ प्यारी सी फोटो क्लिक की है।

kareena

पिछले साल अनुष्का शर्मा ने धागों से बप्पा की मूर्ति बनवाई थी और उन्हें वरुण धवन के साथ मिलकर स्थापित किया था। अब एक्ट्रेस ने स्टोरी शेयर की है।  साउथ एक्टर राम चरण और उनके परिवार ने भी घर पर धूम-धाम से बप्पा का स्वागत किया है।

anushka

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

अजय देवगन भी बप्पा की पूजा करते दिखे और फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी।अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के साथ फैंस को बप्पा के आगमन की बधाई दी। इसके अलावा सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नील नितिन मुकेश ने भी फैंस को विश किया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh)

टॉलीवुड के दिल की धड़कन महेश बाबू और उनके परिवार ने इस साल अपने घर में बप्पा का स्वागत किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)