Ganesh Chaturthi 2023: पुलिस वाले बप्पा’ लेकर आए शिव ठाकरे तो शिल्पा ने खास अंदाज में किया भगवान गणेश का स्वागत

Ganesh Chaturthi 2023: बात अगर शिल्पा शेट्टी की करें तो हर साल की तरह इस साल भी एक्ट्रेस ने बप्पा को अपने घर बुलाया। एक्ट्रेस अपने पति के साथ बप्पा को लेने पहुंची और ढोल के साथ बप्पा के आने की खुशी मनाई

Avatar Written by: September 18, 2023 4:40 pm
ganesh

नई दिल्ली। 19 सितंबर से देशभर में  गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा, उससे पहले ही लोगों ने बप्पा के स्वागत की तैयारी कर ली है। बिग बॉस 16 के रनर अप और खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट  शिव ठाकरे ने यूनिक अंदाज में बप्पा का स्वागत किया है। बात जहां बप्पा की हो, वहां शिल्पा शेट्टी का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस हर साल बप्पा का स्वागत धूम-धाम से करती हैं। इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने पति राज कुंद्रा संग बप्पा को घर में विराजमान किया है। तो चलिए जानते हैं कि दोनों स्टार्स ने किस तरीके से बप्पा के आने का जश्न मनाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


पुलिसिया अंदाज में दिखे बप्पा

मराठी बिग बॉस विजेता शिव ठाकरे ने अपने इंस्टा पर बप्पा के आगमन की फोटोज शेयर की हैं। शिव ने बड़े ही खास अंदाज में बप्पा का स्वागत किया। शिव फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ बप्पा को घर लेकर आए। शिव द्वारा लाई गई बप्पा की मूर्ति काफी यूनिक थी, क्योंकि बप्पा ने पुलिस वाले की वर्दी पहनी थी। इसके साथ ही बप्पा के आगमन पर 50 पुलिसवाले भी दिखे। फैंस के साथ मिलकर एक्टर ने बप्पा का नाच-गाकर स्वागत किया। हालांकि कुछ लोग बप्पा को पुलिस की वर्दी में देखकर नाखुश नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


शिल्पा ने किया बप्पा का स्वागत

बात अगर शिल्पा शेट्टी की करें तो हर साल की तरह इस साल भी एक्ट्रेस ने बप्पा को अपने घर बुलाया। एक्ट्रेस अपने पति के साथ बप्पा को लेने पहुंची और ढोल के साथ बप्पा के आने की खुशी मनाई।इस दौरान भी राज कुंद्रा अपने चेहरे को ढके दिखे, हालांकि शिल्पा के चेहरे पर बप्पा को लाने की खुशी साफ दिख रही थी। इस मौके पर शिल्पा ने हरे रंग का सूट पहना और उसके साथ लहरिया दुपट्टा लिया, जो बेहद प्यारा था। बता दें कि एक्ट्रेस की फिल्म सुखी आ रही है, जो जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।