
नई दिल्ली। देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर कोई बप्पा का स्वागत खुले दिल के साथ कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर्स तक के घर बप्पा विराजमान हो चुके हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर बप्पा के स्वागत की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहा है। अब टीवी शमा सिकंदर और नेहा शर्मा ने बप्पा को अपने घर बुलाया है और उनका स्वागत कर रहे हैं। दोनों ही टीवी स्टार्स ने गणेश चतुर्थी की फोटोज शेयर की है।
View this post on Instagram
शमा सिकंदर ने शेयर की फोटो
पहले बात करते हैं शमा सिकंदर की, जिन्होंने अपने घर बप्पा को बुलाया है और उनका स्वागत बड़े ही भव्य तरीके से किया है। फोटोज में एक्ट्रेस भगवान गणेश के आगे हाथ जोड़कर खड़ी हैं। उसके साथ दो लोग और नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस मौके पर ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहना है और उनके पति ने भी सेम कलर का आउटफिट पहना है। दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं। सभी के चेहरों पर एक प्यारी सी स्माइल है।
View this post on Instagram
इसके अलावा निया शर्मा ने भी अपने टीवी फ्रेंड के साथ बप्पा का स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने अपने हाथों में मेहंदी लगा रखी है और ट्रेडिशनल वियर पहनकर बेहद प्यारी लग रही हैं। निया के साथ मौनी रॉय भी मस्ती करती दिख रही हैं।
View this post on Instagram
वत्सल शेठ और इशिता दत्ता ने बच्चे के साथ मनाई पहली गणेश चतुर्थी
वहीं नए माता पिता बने वत्सल शेठ और इशिता दत्ता ने अपने बच्चे के साथ पहली बार गणेश चतुर्थी मनाई और उसकी प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की हैं। वत्सल शेठ और इशिता दत्ता ने हाल माता-पिता बने हैं। इशिता ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। कपल का प्यारा सा बेबी दो महीने का हो गया है और उनके लिए दोहरी खुशी मनाना भी लाजमी है, जबकि टीवी की एक जोड़ी अपने होने वाले बच्चे का इंतजार कर रही है, जो कभी भी आ सकता है, हम राहुल वैद्य और दिशा परमार की बात कर रहे हैं। कपल ने पूरी खुशी के साथ बप्पा का स्वागत किया है।
Here Is How Your Favourite Stars Celebrated #GaneshChaturthi 🐘 🙏🌺#ShivangiJoshi #ShivThakare #RahulVaidya #DishaParmar #ShilpaShetty #GaneshChaturthi2023 #Ganeshotsav2023 @disha11parmar pic.twitter.com/VgWSsi0czg
— Filmy Gupshups (@FilmyGupshups) September 19, 2023