Connect with us

मनोरंजन

Lawrence Bishnoi on Salman Khan: सलमान खान पर फिर भड़का  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कह दी ऐसी बात, कहा- अगर उसने…

Lawrence Bishnoi on Salman Khan: कई मर्तबा अभिनेता बिश्नोई समाज की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, जिसमें अहम किरदार अगर किसी का रहा है, तो वो लॉरेंश बिश्नोई है, जो कि वर्तमान सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में  सलाखों के पीछे है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनसे जेल से एक निजी न्यूज को चैनल को दिए इटरव्यू में दो टूक कह दिया है कि हम सलमान का अहंकार खत्म करके रहेंगे।

Published

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कई मर्तबा जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। एक मर्तबा तो उनके पिता सलीम खान को मुंबई में मॉर्निंग वॉक करने के दौरान एक धमकीभरा खत मिला था। हालांकि, उन्होंने इस खत को संजीदगी से लेते हुए फौरन पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद सलमान से भी पूछताछ की गई थी, लेकिन अभिनेता ने दो टूक कह दिया था कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है, तो ऐसे में उन्हें कौन धमकी दे सकता है। इस बार में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। हालांकि, सलमान कितना भी क्यों ना कह लें कि उनकी किसी से कोई दुश्मन नहीं है, लेकिन सब जानते हैं कि ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान द्वारा जंगल  में हिरण का शिकार करने को लेकर बिश्नोई समाज उनसे नाराज हो गया था और इस नाराजगी की गहराई का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि यह नाराजगी अभी-भी चल रही है।

Salman Khan

कई मर्तबा अभिनेता को बिश्नोई समाज की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, जिसमें अहम किरदार अगर किसी का रहा है, तो वो लॉरेंश बिश्नोई है, जो कि वर्तमान सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में  सलाखों के पीछे है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उसने जेल से एक निजी न्यूज को चैनल को दिए इटरव्यू में दो टूक कह दिया है कि हम सलमान का अहंकार खत्म करके रहेंगे। आपको बता दें कि सलमान द्वारा हिरण का शिकार किए जाने के बाद बिश्नोई समाज ने उनसे माफी की मांग की थी, लेकिन कथित तौर पर अभिनेता ने अभी तक कोई माफी नहीं मांगी, जिसे लेकर अभी-भी बिश्नोई समाज उनसे खफा है और कई बार इस मामले में  अभिनेता को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।

उधर, इस बार निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में परोक्ष रूप से लॉरेंश बिश्नोई ने अभिनेता को जान से मारन की धमकी दे दी है। हालांकि , लॉरेंश ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर अभिनेता हमारे समाज से माफी मांगते हैं, तो हम इतने उदार हैं कि उन्हें माफ करने की दिशा में विचार करेंगे, लेकिन अगर वे माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं यकीन दिलाता हूं कि एक दिन मैं उनका अहंकार तोड़ कर रहूंगा। लॉरेंश ने कहा कि हमारे समाज में जीव हत्या स्वीकार्य नहीं है और हिरण हमारे लिए आस्था का विषय है। ऐसे में अभिनेता के इस कुकृत्य को लेकर  हमारा  समाज आज भी उनसे खफा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement