newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Moosewala Murder: भारत लाया गया सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने वाला गैंगस्टर सचिन, दुंबई में बैठकर की थी प्लानिंग

Sidhu Moosewala Murder: आज यानी 1 अगस्त को गैंगस्टर सचिन थापन को अजरबेजान से दिल्ली लाया गया है। सचिन लॉरेंस बिश्नोई का साथी है,जिसने दुबई से बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खतरनाक साजिश रची थी। बता दें कि सचिन सिद्धू की हत्या के केस में मोस्ट वांटेड था और पुलिस काफी समय से इसकी तलाश भी कर रही थी।

नई दिल्ली। 29 मई 2022 को बीच सड़क पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या गोलियों से भूनकर कर दी गई थी। फैंस और परिवार आज भी सिंगर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। अब केस में जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। आज यानी 1 अगस्त को गैंगस्टर सचिन थापन को अजरबेजान से दिल्ली लाया गया है। सचिन लॉरेंस बिश्नोई का साथी है,जिसने दुबई से बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खतरनाक साजिश रची थी। बता दें कि सचिन सिद्धू की हत्या के केस में मोस्ट वांटेड था और पुलिस काफी समय से इसकी तलाश भी कर रही थी।

बीते काफी समय से आरोपी सचिन को भारत लाने की तैयारियां चल रही थी। सचिन को लाने के लिए  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अजरबेजान गई थी। बताया जा रहा है कि सचिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा हैं और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सचिन का बड़ा हाथ है। सचिन ही इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू की हत्या को अंजाम देने से पहले ही सचिन फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया था, हालांकि एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी सचिन अजरबेजान में हैं, जिसके बाद उसे वहां से डिटेन करने की तैयारी की गई।

SIDHU1

अब आरोपी सचिन पुलिस की गिरफ्त में हैं और उम्मीद है कि वो सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड से जुड़े बड़े खुलासे कर सकता है और अपनी गैंग को लेकर जानकारी दे सकता है। भारत लाने के बाद अब पुलिस की स्पेशल सेल आरोपी से पूछताछ करेगी और हर एंगल को खंगालने की कोशिश करेगी।