newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shilpa Shetty: ‘गंगूबाई की कॉपी लग रही’…, शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘KD- द डेविल’ का पोस्टर देख यूजर ने कही ऐसी बात

Shilpa Shetty: दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट साझा की हैं जो कि काफी चर्चा में हैं। शिल्पा ने अपनी कन्नड़ फिल्म ‘KD- द डेविल’ का पोस्टर साझा किया हैं। इस पोस्टर में शिल्पा का अलग रूप देखने को मिल रहा हैं। इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा उगदी और गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं।

नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी की पर्सनल लाइफ काफी विवादों से घिरी रही हैं। शिल्पा के पति राज को पोर्नोग्राफी तैयार करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद शिल्पा की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। इन सबसे एक्ट्रेस ने अपने काम पर कभी असर नहीं आने दिया। उन्होंने अपने काम पर हमेशा फोकस किया। इन सब के बाद भी अभिनेत्री कई रिएलिटी शोज में बतौर जज के रूप में दिखाई दी और समय-समय पर वह अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी भी रहीं। शिल्पा अभी रोहित शेट्टी की फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। हिंदी सिनेमा के साथ-साथ शिल्पा ने फिर से कन्नड़ फिल्म का भी हाथ थामा हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की हैं जो कि काफी वायरल हो रहा हैं।

शिल्पा ने किया पोस्टर साझा

दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट साझा की हैं जो कि काफी चर्चा में हैं। शिल्पा ने अपनी कन्नड़ फिल्म ‘KD- द डेविल’ का पोस्टर साझा किया हैं। इस पोस्टर में शिल्पा का अलग रूप देखने को मिल रहा हैं। इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा उगदी और गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं। नई शुरुआत के इस शुभ दिन पर, मैं आपके साथ #केडी के युद्ध के मैदान में #?????????! के रूप में युद्ध में प्रवेश करने वाले एक नए चरित्र को साझा करने के लिए रोमांचित हूं।


वी रविचंद्रन और संजय दत्त भी आएंगे नजर

वहीं पोस्टर से साफ जाहिर हैं कि इस फिल्म में शिल्पा सत्यावती की भूमिका निभाने वाली हैं। शिल्पा के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइटस, रेड और ब्लैक  कलर की साड़ी पहनी हैं जिसमें उन्होंने लंबी सी चोटी की हैं। उनका यह लुक काफी हटकर लग रहा हैं। शिल्पा के साथ इस फिल्म में वी रविचंद्रन और संजय दत्त भी दिखाई देंगे।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस फिल्म के पोस्टर को देख कर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आपका कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत हैं। वहीं दिलासा नाम के यूजर ने लिखा कि ये फिल्म तो गंगूबाई की कॉपी लग रही हैं, नई चीजें नहीं मिल रही क्या जो कॉपी किए जा रहे हो। एक्ट्रेस के इस लुक को देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा हैं।