newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gauahar Khan: सांस तो लेने दो बेचारे को..” एयरपोर्ट पर अपने ही बच्चे के साथ जबरदस्ती करती दिखीं गौहर खान!

Gauahar Khan: एक यूजर ने लिखा- चेहरा न दिखाने के चक्कर में बेचारे बच्चे की मुंडी तोड़ दो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सांस तो लेने दो बच्चे को।

नई दिल्ली।बिग बॉस 7′ की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली अदाकारा गौहर खान फिलहाल अपने बच्चे और पति के साथ फैमिली टाइम बिता रही हैं। कपल का बच्चा जेहान बीते साल पैदा हुआ था। फिलहाल गौहर को नए साल के वेकेशन पर भी देखा गया। एक्ट्रेस ने कई बार मां बनने के बाद का एक्सपीरियंस मीडिया के साथ शेयर किया है, हालांकि उन्होंने अभी तक अपने बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया है और शायद इसी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अपने ही बच्चे के साथ जबरदस्ती करते हुए देखा गया।

पैपराजी को देख कर छिपाया चेहरा

गौहर खान को अपने पति जैद दरबार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कपल को स्पोर्टी लुक में देखा गया। गौहर ने जेहान को पकड़ रखा था। तभी पैपराजी गौहर की फोटो क्लिक करने लगी। पैपराजी को देख गौहर ने जेहान का चेहरा पैपराजी से छिपाने की कोशिश की और जेहान को छिपाने के चक्कर में दबाने लगी लेकिन जेहान तो गोद में बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगे। तभी जैद ने आकर मामले को संभाला। हालांकि एक्ट्रेस का अपने ही बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को लपेट डाला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यूजर्स ने लगाई गौहर की क्लास

एक यूजर ने लिखा- चेहरा न दिखाने के चक्कर में बेचारे बच्चे की मुंडी तोड़ दो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सांस तो लेने दो बच्चे को। एक अन्य यूजर ने लिखा- जब चेहरा दिखाना ही नहीं होता और बच्चे के साथ ये सब करना होता है तो, उसे बाहर लेकर निकलते ही क्यों हो।  बता दें कि गौहर खान ने साल 2020 में जैद दरबार से शादी की थी। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी का फैसला लिया था। जैद म्यूज‍िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं और उनके भाई भी म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।