नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस को बड़ी संख्या में इंस्टाग्राम पर लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में जेनेलिया डिसूजा भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीज़ें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जेनेलिया ने हाल ही में इसी कड़ी में अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। दरअसल, ये पोस्ट एक्ट्रेस ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर किया है। इसी के साथ उन्होंने अपनी मां और दोनों बेटों के साथ एक क्यूट पिक्चर भी शेयर की है।
View this post on Instagram
जेनेलिया ने अपनी मां के लिए लिखी खास बातें
जेनेलिया डिसूजा ने अपने पोस्ट में लिखा है- ”जब मैं एक छोटी लड़की थी, तो मैं बड़ी होकर अपनी मां की तरह बनना चाहती थी- उनकी कृपा, एक गृहिणी होने बावजूद अपनी प्रोफेशनल चीज़ों को मैनेज करने की उनकी क्षमता, उनकी अपार संवेदनशीलता, उनके रास्ते में आने वाली हर बाधा पर विजय पाने की उनकी ताकत, खुशी। वह अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए अपने बच्चों जैसा व्यक्तित्व लेकर आईं, जिससे जब भी लोग उनके साथ होते थे तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी। मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी मां की तरह हर चीज़ में कभी इतनी कामयाब हो पाऊंगी, लेकिन मैं इतना जानती हूं कि मैं उनकी बेटी हूं और यह मेरे लिए अब तक का सबसे बड़ा सम्मान है। जन्मदिन मुबारक हो मम्मा – आप मेरी पूरी दुनिया हैं आपके बिना एक दिन भी नहीं चल सकता।”
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
जेनेलिया ने इसी के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपनी मां और अपने दोनों बेटों के साथ क्यूटली पोज दे रही हैं। ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और यूजर्स जेनेलिया की मां की खूबसूरती की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि जेनेलिया बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की पत्नी हैं। दोनों कपल ने साल 2012 में शादी की थी। जेनेलिया और रितेश की पहली मुलाकात उनकी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर हुई थी। इस कपल के दो बेटे हैं।