newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गेट रेडी विद रानी चटर्जी, कैसे एक्ट्रेस होती हैं सेट पर तैयार

Rani Chatterjee makeup tutorial: वीडियो को फैंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-आप तो इतना क्यूट हैं दी आप मेकअप नहीं करवाएं फिर भी बहुत खूबसूरत हैं। एक दूसरे ने लिखा-जिसकी मुझे तलाश है वह हो आप। काम की बात करें तो रानी फिलहाल मायके की टिकट कटा दी पिया की शूटिंग कर रही हैं

नई दिल्ली। रानी चटर्जी ऐसा नाम है कि जो यूपी-बिहार से लेकर भारत के हर कोने में फेमस हैं। एक्ट्रेस की फिल्में आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं और फैंस तो एक्ट्रेस की हर सोलो फिल्म पर प्यार लुटाते हैं। रानी पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सबसे ज्यादा सोलो फिल्म करती हैं और अकेले ही फिल्म का दामोदर भी संभालती हैं लेकिन अपने लुक के लिए भी रानी को बहुत सारी मेहनत करनी पड़ती है। इस बात का सबूत है रानी की ये लेटेस्ट वीडियो, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


रानी बनी महारानी

रानी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने मेकअप रूम में हैं और अपने शॉट के लिए रेडी हो रही हैं। वीडियो में रानी का पहले हेयरस्टाइल बनाया जाता है और फिर रानी आंखों में मोटा- मोटा सुरमा लगाती हैं। उसके बाद रानी का होता है मेकअप। अपने पूरे लुक को अच्छा बनाने के लिए रानी साड़ी पहनी हैं और अपने शॉट के लिए तैयार हो जाती है। रानी ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा-(मेकअप रूम डायरी) यह मल्टीटास्किंग मेकअप हेयर स्क्रिप्ट रीडिंग चेकिंग आउटफिट्स ब्ला ब्ला ब्ला है और मैं वीडियो भी बना रही हूं।


यूजर्स ने की तारीफ

वीडियो को फैंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-आप तो इतना क्यूट हैं दी आप मेकअप नहीं करवाएं फिर भी बहुत खूबसूरत हैं। एक दूसरे ने लिखा-जिसकी मुझे तलाश है वह हो आप। काम की बात करें तो रानी फिलहाल मायके की टिकट कटा दी पिया की शूटिंग कर रही हैं और रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। इसके अलावा रानी की अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसका नाम है प्रिया ब्यूटी पार्लर..। जल्दी ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है।