नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने साल 2023 के अंत में दूसरी शादी कर सबको चौंका दिया था। अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया। शूरा से पहले अरबाज खान मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया और इन्होनें अपनी राहें अलग कर ली। अब अरबाज खान की शादी के एक महीने बाद जॉर्जिया ने एक इंटरव्यू में अरबाज खान संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। इस दौरान अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड का दर्द बाहर आया। तो चलिए बताते हैं विस्तार से…
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान की मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग शादी के कुछ दिनों बाद ही अब एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें जॉर्जिया ने अरबाज खान के साथ अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर खुलकर बात की। जॉर्जिया ने अरबाज खान के लिए कहा कि- ”’वो एक अच्छे इंसान हैं। हां हम अलग हो गए और एक पार्टनर से अलग होने का खालीपन हमेशा रहेगा, क्योंकि ये आसान नहीं होता।”
View this post on Instagram
हमेशा रहेगी उनके लिए फीलिंग
जॉर्जिया ने आगे कहा कि- ”व्यक्तिगत रूप से किसी के साथ रिश्ते में शामिल होते हैं, लेकिन रिश्ता खत्म होने पर आगे बढ़ना होता है। मैं उनके लिए अच्छे की कामना करती हूं और अपने जीवन आगे बढ़ चुकी हैं।” हालांकि, जॉर्जिया ने यह भी कहा कि अरबाज उनके सबसे अच्छे दोस्त की तरह थे और उनके लिए दिल में फीलिंग हमेशा रहेगी।
View this post on Instagram
मलाइका से तलाक के 6 साल बाद दूसरी शादी
बता दें कि अरबाज खान ने साल 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। दोनों एक बेटे अरहान खान के माता-पिता भी बने। इसके बाद 2016 में इस जोड़ी ने अलग होने की घोषणा की और 2017 में तलाक ले लिया। फिलहाल दोनो एक साथ बेटे के को-पैरेंट हैं।