
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत के सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव अपने बयानों के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन उनके गाने सबसे अलग वो बेहतरीन होते हैं। हाल ही में एक्टर का पायल, बाबू के बाबू, चाल नवाबी रिलीज, अब तू सतावल छोड़ दे और जुग जुग जियत रह सईया गाने रिलीज हो चुके हैं लेकिन अब एक्टर ने कोलकाता की लड़कियों को लेकर गाना बना दिया है कि वो कैसी होती हैं, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
मजेदार है गाना
खेसारी का नया गाना “कलकतवा के लईकी रिलीज हो चुका है और गाना आज सुबह ही रिलीज हुआ है। गाने में खेसारी काम के लिए कलकत्ता जा रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी को चिंता है कि वो वहां किसी लड़की से पट न जाए। एक्ट्रेस शिवानी सिंह खेसारी से कहती है कि ऐ जी मत जाइल न..दिल धूकर-धूकर करे ला..। उधर जाकर रसगुल्ला मत खाई। खेसारी कहते हैं कि बाहर तो जाना पड़ेगा क्योंकि जाने कमाई कैसे होगी। शिवानी कहती है कि वहां संभल कर रखना क्योंकि कलकतवा के लईकी काला जादू जाने ला..। गाना बहुत अच्छा है और गाने को खेसारी और खुशी कक्कड़ ने गाया है और लिरिक्स सोनू संगम हैं।
View this post on Instagram
रिकॉर्ड तोड़ है गाना
गाने को फैंस खूब पसंद किया जा रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-दिल जले है, फिर भी कितनों का रिकॉर्ड को धराशाही कर देते है, हमारे हिट मशीन..ट्रेडिंग स्टार। एक दूसरे यूजर ने लिखा- गाना एकदम मस्त है आप सभी गाने को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद जरूर दे। काम की बात करें तो खेसारी की फिल्म अग्निपरीक्षा आ रही है,जिसका पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर भी तक नहीं आया है लेकिन फैंस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं।