newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खेसारी लाल यादव को करारा जवाब देते हुए काजल राघवानी ने रिलीज किया गाना, कहा- करता है घोटाला

Kajal Raghwani new song Laika Na Chahi Defender Wala: एक यूजर ने खेसारी का सपोर्ट करते हुए लिखा- जल्दी ही जवाब मिलेगा खेसारी भाई जी के तरफ़ से। एक दूसरे यूजर ने लिखा- काजल जी ने सीधा-सीधा खेसारी को पेल कर रख दिया है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। एक्ट्रेस की फिल्में तो लाजवाब होती हैं लेकिन इसके विवाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि काजल और खेसारी के बीच डिफेंडर से ऑटो वाले बयान के लेकर विवाद हुआ था और काजल ने प्यार और धोखे की सारी दास्तां लोगों के सामने रख दी थी लेकिन अब काजल ने डिफेंडर से ऑटो में बैठने वाले बयान को लेकर खेसारी के चेहरे पर बड़ा तमाचा मारा है। उन्होंने अपना नया गाना रिलीज किया है और खेसारी के सारे काले चिट्ठे खोल डाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो गाना कौन सा है।


खेसारी को लेकर बना दिया गाना

काजल राघवानी का नया गाना लईका ना चाही Defender वाला रिलीज हो गया है, जिसमें काजल ने खेसारी को मुंहतोड़ जवाब दिया है। गाने में काजल कहती है कि ऑटो वाला या स्पलेंडर वाला चलेगा लेकिन डिफेंडर वाला लड़का नहीं चलेगा। इतना ही नहीं काजल आगे कि है मीडिया के सामने बनता है भोला, लेकिन अंदर से करता है घोटाला। गाना सुनने में काफी मजेदार है और गाने को मिलाजुला रिस्पांस मिल रहा है। गाने पर खेसारी की आर्मी भी एक्टिव हो गई है, जो काजल को ट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


काजल के सपोर्ट में उतरे फैंस

एक यूजर ने खेसारी का सपोर्ट करते हुए लिखा- जल्दी ही जवाब मिलेगा खेसारी भाई जी के तरफ़ से। एक दूसरे यूजर ने लिखा- काजल जी ने सीधा-सीधा खेसारी को पेल कर रख दिया है। एक अन्य ने लिखा- बहुत बढ़िया काजल जी..सुबह सुबह ही देखकर मजा आ गया है। बता दें कि गाने को सुमित सिंह चंद्रवंशी और प्रीति राज जगलर ने गाया है और गाने के लिरिक्स  सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। गाने को डायरेक्ट तुषार केशरवानी ने किया है। काम की बात करें तो काजल फिलहाल बड़की दीदी-2 की शूटिंग कर रही हैं।