
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी की जुबली जोड़ियों में शुमार हैं। दोनों की फिल्में फैंस को बहुत पसंद आती हैं। आखिरी बार दोनों को फिल्म मैं मायके चली जाऊंगी में देखा गया था। ये फिल्म टीवी पर रिलीज हो चुकी है लेकिन अभी फैंस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि अब आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी आंखें बंद कर लेंगे। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
बकरी के सामने निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। पुराने गाने गिरादा पर्दा में निरहुआ आम्रपाली के होठों से जर्दा खाने की बात कर रहे हैं लेकिन आम्रपाली को लग रहा है कि दोनों को कोई तो देख रहा है। अब वो देखना वाली बकरी है। मतलब आम्रपाली दुबे और निरहुआ के गरमा गर्म रोमांस में बकरी कबाब में हड्डी बन रही है। हालांकि आम्रपाली भी नहीं रुक रही हैं और निरहुआ से कह रही हैं कि वो पर्दा गिरा दें।
3 साल पहले रिलीज हुआ था गाना
बता दें कि गिरादा पर्दा गाने को 3 साल पहले रिलीज किया गया था और ये गाना आई मिलन की रात फिल्म का है। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, शाहबाज खान, अयाज खान, प्रीति मौर्य और संतोष पहलवान हैं। इस फिल्म का मजा आप यूट्यूब पर फ्री में उठा सकते हैं। फैंस भी वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लव यू जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे..,आप दोनों साथ में कमाल लगती हैं। एक अन्य ने लिखा-बहुत अच्छा लगा निरहुआ भैया मैं तो आपका फैन ही हूं।