
नई दिल्ली। द केरला स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स के बाद एक और सनसनीखेज फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म गुजरात में 2002 में हुए भयानक दंगे गोधरा कांड की कहानी को पर्दे पर दर्शाती हैं। फिल्म गोधरा का छोटा सा टीजर रिलीज हो चुका है,जो आते ही विवादों में घिर गया है। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, हालांकि टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स टीजर को लेकर मिलाजुला रिस्पांस दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि टीजर में क्या खास है।
फिल्म की कहानी है एक्साइटेड
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म हादसा या साजिश-गोधरा का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर में चलती ट्रेन और जलते शहर को दिखाया गया है। फिल्म का टाइटल काफी एक्साइटेड है क्योंकि, फिल्म टाइटल के साथ लोगों के मन में सवाल भी छोड़ती है। बता दें कि फिल्म 27 फरवरी, 2002 को हुए गोधरा कांड पर बनी है। इस घटना में चलती साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी थी, जिसमें 59 लोगों की जान गई थी। इसी दंगे पर ये फिल्म बनाई गई है।
हर रोज एक नया जख्म ?
— Meme Farmer (@craziestlazy) May 30, 2023
Jabardast…?
We need more films based on reality, which can show the real face of ԼՖԼamic terrorism.— BHK?? (@BHKtweets) May 30, 2023
What a C Grade attempt!
— The Patriot (@iBuntieS) May 30, 2023
Amazing teaser!! Let’s see the truth behind this
— ?? Pundalik ?? (@iPundalikH) May 30, 2023
Will be blockbuster ?
— Manan VJ Joshi (@urstrulyManan) May 30, 2023
देर सबेर सच सामने आता ही है।
— Rajiv Ojha राजीव ओझा?? (@rajivojha9) May 30, 2023
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फिल्म का निर्देशन एम के शिवाक्ष ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण पीजी पुरोहित और राम कुमार पाल ने किया है। सोशल मीडिया पर फैंस भी टीजर को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- हर रोज एक नया जख्म। एक अन्य ने लिखा- देर सबेर सच सामने आ ही जाता है।