नई दिल्ली। टीवी की दुनिया के चचिर्त शोज में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि ‘ये रिश्ता क्या कहलता है में’ जल्द ही लीप आने वाला है, जिसका प्रोमो भी आ गया है। फ़िलहाल शो में अभिमन्यु का अपनी मां मंजरी से नाराजगी का ट्रैक चल रहा है। शो के कल के एपिसोड में आपने देखा था कि अभिमन्यु अपनी मां मंजरी से सारे रिश्ते तोड़कर गोयनका हाउस आ जाता है। गोयनका हाउस में सभी उसे एहसास कराते हैं कि वो अकेला नहीं है उसके पास पूरा परिवार है। वहीं अक्षरा भी अभिमन्यु को चियर-अप करने की कोशिश करती है। तो चलिए अब आपको बताते हैं सीरियल के आज के एपिसोड की कहानी।
View this post on Instagram
गोयनका पहुंचे मेडिटेशन सेंटर
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु का ध्यान मंजरी वाले वाकये से भटकाने लिए अक्षरा समेत पूरा परिवार ड्रम-सराज खेलते हैं। लेकिन अभिमन्यु का ध्यान अभी भी उसी वाकये पर है। वो एन्जॉय नहीं कर पा रहा है। इसके बाद अभिमन्यु अक्षरा समेत बाकी घरवालों से कहता है कि वो ठीक नहीं है। इसके बाद अभिमन्यु अपने बचपन और बचपन में अपने पिता से उसके डर के बारे में बात करता है और कहता है कि वो वैसा ही सेम अभी महसूस कर रहा है। जिसके बाद आरोही मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन को लेकर बात करती है।
View this post on Instagram
इसके बाद सभी परिवार वाले मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन सेंटर जाते हैं। आज के एपिसोड में आपको मेडिटेशन सेंटर में गोयनका परिवार की हल्की-फुलकी कॉमेडी देखने को मिलेगी। हालांकि अभिमन्यु अभी भी अपनी मां मंजरी का किया भूल नहीं पा रहा है और बार-बार उसके दिमाग में वही बात आ रही है।
View this post on Instagram
मंजरी को हो रहा है गिल्ट
दूसरी तरफ मंजरी को अभिमन्यु पर झूठा केस लगाकर जेल भेजने का गिल्ट हो रहा है। उसका बेटा उससे दूर हो गया है ये बात वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। शेफाली भी मंजरी को दो टूक सुनाती है और कहती है कि इस घर में जो कुछ भी गलत हुआ है उस सब की वजह मंजरी है। इसके बाद मंजरी को अपनी गलती का एहसास होता है। उसे लगता है, उसे अभिमन्यु से अपनी हर गलती की माफ़ी मांगनी चाहिए। इसके लिए वो अभिमन्यु को फोन करती है लेकिन मेडिटेशन सेंटर में होने के कारण अभिमन्यु फोन नहीं उठा पाता है। इसके बाद मंजरी गोयनका हाउस जाती है, जहां उसे पता चलता है कि अभिमन्यु परिवार के साथ ट्रिप पर गया है। इसे सुनकर मंजरी के चेहरे का रंग उड़ जाता है।
View this post on Instagram
अक्षरा-आरोही पर खतरा!!
शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शिवू अपने जन्मदिन के लिए अभिमन्यु को बिरला हाउस बुलाता है। तो दूसरी तरफ गोयनका हाउस में आधी रात को कुछ गुंडे घुस आते हैं जो अक्षरा और आरोही पर चाकू तान देते हैं। अब अक्षरा और आरोही इस नई मुसीबत का कैसे सामना करेंगी, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।