
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर काफी बवाल देखने को मिला था। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बीते कई दिनों से फिल्म को लेकर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही थी। बता दें कि फिल्म में नजर आ रहे एक्टर आमिर खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के पुराने बयानों को लेकर लोगों का फिल्म को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा था। कई दिनों से ट्विटर पर #BoycottLalSinghChaddha भी ट्रेंड कर रहा था। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर छिड़े इस विरोध प्रदर्शन को देखकर माना जा रहा था कि फिल्म पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाएगी। हालांकि आज जब फिल्म रिलीज हुई तो सोशल मीडिया पर इसे देखने के बाद लोगों के खूब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं फिल्म को लोगों ने अपनी कैसी प्रतिक्रिया दी है।
हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है ‘लाल सिंह चड्ढा’
आमिर खान की ये फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) आज 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है। इस हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ को ऑस्कर अवार्ड भी मिल चुका है। बात करें लाल सिंह चड्ढा की तो इस फिल्म में आमिर खान के साख करीना कपूर नजर आ रही हैं। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद सुबह का पहला शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने आमिर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का रिव्यू शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘#LaalSinghChaddha ब्लॉकबस्टर ऑसम फिल्म है, आमिर की एक्टिंग तो एकदम नेक्स्ट लेवल की है। मैं इसे 5 में से 4 स्टार देता हूं।’ तो वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, “#LaalSinghChaddha भावनाओं से भरपूर फिल्म है, और आमिर खान का अभिनय बेहतरीन है।” एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया, ‘काफी समय बाद मैंने कोई अच्छी फिल्म देखी है। मैं फिल्म देखकर हंसा, रोया। ये मूवी ऑफ द वीक है, मंथ है और ईयर है।’
बता दें, कुछ लोगों को ये फिल्म बुरी भी लगी है। एक यूजर ने फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग को लेकर मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘आमिर ने पूरी फिल्म में सिर्फ टॉम हैंक्स को कॉपी करने की कोशिश की है, तो किसी ने तो सिनेमाघर की बुकिंग का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें 70 प्रतिशत सीटें खाली दिख रही हैं।’
“Laal Singh Chaddha” might still be as fitfully mawkish as “Gump” in its tendency toward brazen sentimentality, but is a film more deliberately rooted in philosophies of gentleness. It is the superior version.
Read More: https://t.co/uJZ9j1U42F https://t.co/A9vAs9yeLW
— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 9, 2022
#LaalSinghChaddha is the best movie experience I have had in a very long time. I laughed, I cried & I was left in awe. Movie of the week, movie of the month, movie of the YEAR. Aamir Sir, take a bow! #AamirKhan
— Anshuman Jha (@theanshumanjha) August 10, 2022
Review #LaalSinghChaddha : BLOCKBUSTER!!!
I have no words to express the beauty of this heart touching film. One of the very best films of Aamir after 3 Idiots. The screenplay is significantly enhanced as per taste of Indian audience and it will be loved
Rating: 4.5(Must Watch)
— Amit Lalwani (@AmitLal98119576) August 10, 2022