newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोल्ड, सफायर क्रिस्टल और…. जानिए उस लग्जरी घड़ी की खासियत? जिसे अनंत अंबानी ने अपने करीबियों को दिया तोहफा

Anant Ambani Gifted watch worth 2 coroes to his close ones: बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक और राजनीती से लेकर बिजनेस वर्ल्ड तक की सभी दिग्गज हस्तियों ने अनंत और राधिका की शादी का जश्न मनाया। अब इस ग्रैंड वेडिंग के समापन के अवसर पर दूल्हे राजा यानी अनंत अंबानी ने अपने सबसे क़रीबी 25 लोगों को 2 करोड़ की घड़ियां रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दी हैं। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

नई दिल्ली। इन दिनों देश में एक शादी की बेहद चर्चा हो रही है। ये शादी देश के बड़े उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की है। अनंत अंबानी बीते 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधे। हालांकि इस शाही शादी का जश्न पिछले कई महीनों से चल रहा था। इस रॉयल शादी में देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक और राजनीती से लेकर बिजनेस वर्ल्ड तक की सभी दिग्गज हस्तियों ने अनंत और राधिका की शादी का जश्न मनाया। अब इस ग्रैंड वेडिंग के समापन के अवसर पर दूल्हे राजा यानी अनंत अंबानी ने अपने सबसे क़रीबी 25 लोगों को 2 करोड़ की घड़ियां रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दी हैं। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

क्या है घड़ी की खासियत!

दरअसल, अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तों को जो घड़ी दी है वो ऑडेमार्स पिग्यूट (Audemars Piguet) ब्रांड की हैं। 41 मिमी की इस घड़ी का डायल 18k रोज़ गोल्ड से बना है। जिसका रंग डार्क ब्लू कलर का है। जिसके सब-डायल पर सफायर क्रिस्टल लगा है। इस घड़ी की कुछ और विशेषताएं इस प्रकार है:-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

  • कैलिबर: इन-हाउस कैलिबर 5134
  • फंक्शन: घंटे, मिनट, वर्ष के सप्ताह के काउंटर और चंद्रमा चरण के साथ सतत कैलेंडर
  • 18k रोज़ गोल्ड ब्रेसलेट
  • इंडेक्स: एप्लाइड बैटन इंडेक्स घंटे मार्करों और सूइयों के लिए ल्यूमिनसेंट कोटिंग
  • जल प्रतिरोध: 20 मीटर

प्राइस:

बता दें कि ऑडेमार्स पिग्यूट ब्रांड की इस घड़ी का खुदरा मूल्य $105,000 यानी लगभग 87,69,000 रूपये है। जबकि इसका मार्केट प्राइस $250,000 यानी लगभग 2,08,79,000 या 2 करोड़ रूपये है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक अनंत अंबानी ने जो 25 घड़ियां गिफ्ट की हैं वो लिमिटेड एडिशन हैं।

इन करीबियों को मिला उपहार:

बता दें कि सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावों के मुताबिक अनंत अंबानी ने कथित तौर पर अपने 25 बेहद करीबियों को 2 करोड़ की ये लग्जरी घड़ी भेंट की है। दावे के अनुसार जिन्हें ये घड़ियां गिफ्ट की गई हैं उनमें शाहरुख खान , रणवीर सिंह , शिखर पहाड़िया, वीर पहाड़िया, अर्जुन कपूर और मीजान जाफरी जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हैं।